Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

PM मोदी की 'बोटी-बोटी' काटने की धमकी देने वाले इमरान मसूद ने अपने उस बयान पर खेद जताया

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोटी-बोटी काटने की धमकी देनेवाले कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने एबीपी न्यूज पर सफाई दी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने इमरान मसूद ने अपने उस बयान पर खेद जताया है. लेकिन, इस बीच बीजेपी ने मसूद के पुराने बयान को राजनीतिक मुद्दा बना दिया है.

देवबंद में मिली जीत का मुद्दा जोरशोर से उठा रहे हैं

इमरान मसूद भले ही देवबंद में मिली जीत का मुद्दा जोरशोर से उठा रहे हैं. लेकिन, अहसास उनको भी है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर जो कुछ कहा था, वो यूपी चुनाव में उनको परेशान कर सकता है. इमरान मसूद गुहार लगा रहे हैं, लेकिन बीजेपी कह रही है कि जिसकी सोच ऐसी है, उसकी सियायत कैसी होगी ?

पिछले लोकसभा चुनाव के समय दिया आपत्तिजनक बयान

पिछले लोकसभा चुनाव के समय दिए आपत्तिजनक बयान की वजह से ही इमरान मसूद सुर्खियों में आये थे. कांग्रेस ने उन्हें सहारनपुर से लोकसभा चुनाव में उतारा था लेकिन वो हार गये थे. अब कांग्रेस ने उन्हें फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी है और नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही इमरान मसूद मुस्लिम वोट को कांग्रेस के साथ लाने की कवायद में जुट गये हैं.

आक्रामक तेवर अपनाने के संकेत

अब देखना यह है कि मसूद अपना बचाव कैसे करते हैं. क्योंकि, यूपी चुनाव में बीजेपी ने काफी आक्रामक तेवर अपनाने के संकेत दिए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ज्यादा मजबूत स्थिति में भी नहीं है. ऐसे में मसूद के लिए दिक्कतें ज्यादा दिखाई दे रही हैं.
Next Story
Share it