Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ज़ाकिर नाइक के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरा जनसैलाब। शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

आतंक समर्थक और ग़लत धरना फैलाकर ग़लत तरह का इस्लामिक विस्तार करने की मंशा रखने वाले मुंबई स्थित और फ़िलहाल देश से भागे हुए तथाकथित इस्लामिक स्कॉलर ज़ाकिर नाइक के ख़िलाफ़ अब आम जनता भी सड़क पर उतर आयी है।

कल दिल्ली के जंतर मंतर में आम नागरिक दीपक शर्मा व पवनीत सिंह के नेतृत्व में 50 से अधिक युवा जिसमें महिलाएँ भी शामिल थी उन्होंने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर ज़ाकिर नाइक को गिरफ़्तार करने की अपील की।

हालाँकि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा परंतु जनता का ग़ुस्सा नफ़रत फ़ैलाने वालों के ख़िलाफ़ बहुत विकराल रूप में दिखाई दिया। ज़ाकिर नाइक के साथ जनता का ग़ुस्सा कहीं ना कहीं सरकार के लिए भो था क्यूँकि कश्मीर में आतंक समर्थक जनता के विरुद्ध कार्रवाई की माँग अब देशव्यापी हो रही है और वही कल यहाँ भी देखने को मिला जिसने आतंकी बुहरन के जनाज़े में जाने वाले ब समर्थक गुटों लो गिरफ़्तारी की माँग उठती दिखाई दी। साफ़ है भारत कि जनता अब बदलाव माँग रही है और आतंक का कोई धर्म नहीं होता इस बकवास को नकार चुकी है।
Next Story
Share it