Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का भरोसा दिया, कुल्हड़ में चाय की चुस्की का आनंद लिया

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पत्नी डिंपल यादव के चुनाव क्षेत्र कन्नौज पहुंचे। अखिलेश ने कन्नौज में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज का जायजा लिया उसके बाद जैसे ही आगे तिर्वा की ओर बढ़े आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले का घेराव कर दिया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नौकरी पक्की करने की मांग कर रही थीं, अखिलेश गाड़ी से उतरे और कार्रवाई का भरोसा दिया। तिर्वा से आगे बढ़कर उंन्होंने एक चाय की दूकान पर कुल्हड़ में चाय की चुस्की का आनंद लिया।

तिर्वा से आगे बढ़ने पर अखिलेश चाय की दुकान पर रुके और कुल्हड़ में चाय पी। राजबब्बर को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने पर अखिलेश ने कहा कि इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने विकास किया है और ये जनता को मालूम है

यहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा अभिनेता राजबब्बर के उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रेजिडेंट बनने पर सपा पर कोई असर नहीं होगा. जनता को मालूम है की हमने विकास किया अब कांग्रेस क्या कर रही है इससे हमें कोई लेना देना नहीं. हम चाहते हैं बहस विकास पर होना चाहिए.
Next Story
Share it