Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दगे कारतूस हैं राज बब्बर, सपा सरकार फिर सत्ता में आएगी-शिवपाल

लखनऊ-मंत्री शिवपाल ने कार्यशाला का किया उद्घाटन,सुपर फूड उत्पादन एवं आजीविका विकास कार्यशाला शुरु मंत्री रामगोविंद,चौधरी, शाहिद मंजूर कार्यक्रम में मौजूद, कृषि भूमि विकास विभाग का आयोजन, गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम

मंत्री शिवपाल यादव का बयान-हमारा देश और प्रदेश कृषि प्रधान,किसानो के सामने बहुत सी चुनौतिया है, किसानों को जो मदद मिलनी चाहिए वो नही मिली, आजादी के बाद भी खेतो तक पानी नही पहुंचा देश को जो तरक्की करनी चाहिए थी वो नहीं हुई, सपा सरकार ने 4 सालों में बहुत काम किया किसानों के लिए सपा सरकार ने बहुत काम किया, किसानों की मौत पर 5 लाख का बीमा दे रहे, बुंदेलखंड में पानी की बहुत कमी, यूपी में कई नदियां फिर भी बुंदेलखंड मे दिक्कत, 2 साल मे 3000 तालाब खुदवाएं, 1 महीने मे 100 बड़े तालाब बुंदेलखंड मे खुदवाए, पानी के संचय के लिए तालाब खुदवाए, हमारी सरकार ने बहुत एतिहासिक काम किए
Next Story
Share it