Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बेटा लड़की लेकर भागा, पंचायत ने मां का मुंह किया काला

कन्नौज में पंचायत के तुगलकी फरमान पर एक महिला का मुंह काला कर उसे जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. दरअसल लड़की भगाने के मामले में बुलाई गई पंचायत में जाने से इनकार करना इस महिला को भारी पड़ गया. इस घटना के बाद महिला आत्महत्या करने के लिए नदी की ओर भागी, लेकिन परिजनों ने उसे पकड़ लिया. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू की है बता दें कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम चांदापुर की मीना पत्‍‌नी विजय बहादुर का पुत्र प्रमोद गांव की एक लड़की को लेकर फरार हो गया था. लड़की के पिता ने मीना पर ही दोनों को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया था. इसकी तहरीर भी लड़की के पिता ने तीन दिन पहले थाने में दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

दो दिन पहले लड़की भी अपने बहनोई के घर पर वापस लौट आई थी. इसी मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गयी थी. लड़की पक्ष के लोग तो पंचायत में मौजूद थे, लेकिन मीना वहां पर नहीं आई. जिस पर पंचायत में बैठे प्रधानपति और अन्य पंचों का पारा चढ़ गया और सभी मीना के घर पहुंच गये. दरवाजा नहीं खुला तो कुछ युवक छत से उसके घर के अंदर घुस गये.

युवकों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल लिया. पंचों के आदेश पर युवकों ने पहले तो उसका मुंह काला किया और फिर उसे जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया.

घटना के बाद तालग्राम पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बिना किसी कार्यवाई के वापस आ गयी. मामला मीडिया में आने पर पुलिस के आलाधिकारियों को जब घटना पता चली तो उन्होंने तालग्राम थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए. सीओ सदर भी मानते हैं कि महिला को जूतों की माला पहनाने के बाद मुंह कला कर गांव में घुमाया गया है.
Next Story
Share it