पीएम ने कहा था मां गंगा ने बुलाया है, गंगा को भी धोखा दिया : शिवपाल
गाजीपुर : लोक निर्माण व सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री व उनका वादा झूठा है। मोदी ने जनता को ही नहीं मां गंगा को भी धोखा दिया है। वह यहां नवनिर्मित तहसील भवन का उद्घाटन करने के बाद टाउन नेशनल इंटर कालेज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सैदपुर से चंदौली जाने के लिए गंगा नदी पर बन रहे पक्के पुल का लोकार्पण 30 सितंबर को करने की घोषणा की।
शिवपाल यादव ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि गंगा को निर्मल व स्वच्छ करने की बात तो धरी की धरी रह गई। इसके इतर सपा सरकार ने नदियों व घाटों की सूरत संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गोमती, वरुणा सहित सूबे की कई नदियों की गहराई बढ़ाने के साथ ही अयोध्या, मथुरा व वृंदावन में घाट बनाए गए। चुनावी वादे मुख्यमंत्री ने तीन वर्षो में ही पूरे कर दिया।
वाराणसी में अस्सी घाट बनवाएगी सपा सरकार : शिवपाल ने कहा कि वाराणसी में अस्सी घाट को बनवाने का वादा प्रधानमंत्री ने किया था लेकिन अब तक कुछ नहीं किया। यदि प्रधानमंत्री इस घाट को नहीं बनवाएंगे तो सपा सरकार इसे बनवाने का काम करेगी। उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि गंगा, यमुना, केन, बेतवा, घाघरा आदि नदियों पर 300 बड़े व 325 छोटे पुल की स्वीकृति सपा सरकार ने दी है। प्रदेश में 41 नई तहसीलों के निर्माण की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने दी है इसमें दो गाजीपुर जिले की हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में गबन के चलते और 25 ग्राम विकास बैंक बंद कर दिए गए। सपा ने बैंकों को पुन: खोलने का काम किया है। इसमें एक बैंक गाजीपुर का भी है।
शिवपाल यादव ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि गंगा को निर्मल व स्वच्छ करने की बात तो धरी की धरी रह गई। इसके इतर सपा सरकार ने नदियों व घाटों की सूरत संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गोमती, वरुणा सहित सूबे की कई नदियों की गहराई बढ़ाने के साथ ही अयोध्या, मथुरा व वृंदावन में घाट बनाए गए। चुनावी वादे मुख्यमंत्री ने तीन वर्षो में ही पूरे कर दिया।
वाराणसी में अस्सी घाट बनवाएगी सपा सरकार : शिवपाल ने कहा कि वाराणसी में अस्सी घाट को बनवाने का वादा प्रधानमंत्री ने किया था लेकिन अब तक कुछ नहीं किया। यदि प्रधानमंत्री इस घाट को नहीं बनवाएंगे तो सपा सरकार इसे बनवाने का काम करेगी। उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि गंगा, यमुना, केन, बेतवा, घाघरा आदि नदियों पर 300 बड़े व 325 छोटे पुल की स्वीकृति सपा सरकार ने दी है। प्रदेश में 41 नई तहसीलों के निर्माण की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने दी है इसमें दो गाजीपुर जिले की हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में गबन के चलते और 25 ग्राम विकास बैंक बंद कर दिए गए। सपा ने बैंकों को पुन: खोलने का काम किया है। इसमें एक बैंक गाजीपुर का भी है।
मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने जनपद गाजीपुर में टाउन नेशलन इंटर कालेज सैदपुर, में तीन दिवसीय सैदपुर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
मा0 मंत्री जी तहसील सैदपुर में नये भवन का उद्घाटन करने के पश्चात् ग्रीन यू0पी0, क्लीन यू0पी के योजनान्तर्गत पौधरोपण किया तथा विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो एवं परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में बैंठक लेने के पश्चात् स्थलीय निरीक्षण भी किया तथा गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल की प्रगति के बारे में जानकारी ली। मा0 मंत्री जी ने 167 करोड़ की 35 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 48 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण किया। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि जनपद में 84 ट्यूबेल की स्वीकृती दी गयी। उन्होने बताया कि पहले नहरों की शिल्ट सफाई वर्ष में एक बार कराई जाती थी, परन्तु जब समाजवादी सरकार आयी है तब से वर्ष में नहरों की दो बार शिल्ट सफाई करायी जा रही है। श्री यादव ने कहा कि यदि पिछली सरकार ने विकास कार्य कराए होते तो प्रदेश में बहुत विकास हुआ होता। इन 4 वर्ष में हमारी सरकार ने जितनी परियोजनायें शुरू की गयी हैं उतनी किसी सरकार ने नही की। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा उ0प्र0 को जितना शेयर मिलना चाहिए उतना नही दिया जा रहा है। गंगा निर्मलीकरण के बाबत बताया की भाजपा ने गंगा माता को भी धोखा देने का कार्य किया हैं। हमारी सरकार द्वारा वरूणा, गोमती, मथुरा वृन्दावन के घाटो पर कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अस्सी घाट वाराणसी में भी हमारी सरकार कार्य करायेगी। हमारी नजर में गाजीपुर और इटावा में कोई अन्तर नही है।
मा0 मंत्री जी ने गाजीपुर के लोगो से आहवाहन किया कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी को लाना होगा तभी जनपद गाजीपुर और प्रदेश का विकास होगा। समाजवादी पार्टी गरीबो एवं किसानों की पार्टी है। समाजवादी सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे गरीबो/किसानों के लिए कार्य करें। प्रदेश सरकार ने बन्द पडे़ सहकारी बैंकों को भी चालू कराया है, इसी कड़ी में गाजीपुर के सहकारी बैंक को भी धन उपलब्ध कराते हुए चालू कराया है। इस प्रकार प्रदेश में 25 जिला सहकारी बैंको को कार्यशील किया जा रहा है। उन्होने बताया कि महिलाओं के लिए 3 प्रतिशत तक सस्ता बैंकऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे महिलायें स्वाबलम्बी बनेगी। इस अवसर पर उन्होने सैदपुर में निर्माणाधीन गंगा सेतु का 30 सितम्बर, 2016 को उद्घाटन की तिथि निर्धारित कर दी। तथा बताया कि उत्तर प्रदेश में अपने कार्यकाल के दौरान 300 बड़े पुल तथा 325 छोटे पुल स्वीकृत किये है। जिसमें अधिकांश पर कार्य प्रगति पर है। सैदपुर में तीन दिवसीय महोत्सव के आयोजन पर उन्होने सैदपुर के वर्तमान विधायक श्री सुभाष पासी को बधाई दिया तथा उनको कलाकारों का सम्मान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मा0 मंत्री ने आम जनता से 2017 के चुनाव में एक जुट होकर सभी समाजवादी सीटो को विजय दिलाने का अनुरोध किया। मा0 मंत्री जी ने स्कूली छात्र एवं छात्राओं को 246 लैपटाप वितरित किये, समाजवादी पेंशन योजना में 18 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें सभी के खाते में पैसा भेज दिया गया हैं इसके अतिरिक्त 560 श्रमिकों को साइकिल वितरित किया गया। कृषक दुर्घटना बीमा का चेक भी वितरित किया गया एवं लोहिया आवास में 1100 लक्ष्य के सापेक्ष सभी लाभार्थियों के खाते में पैसा उपलब्ध करा दिया गया है।
इस अवसर पर मा0 मंत्री शादाब फातिमा, मा0 मंत्री कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, मा0 धर्माथ कार्य मंत्री विजय मिश्र, मा0 मंत्री काशी नाथ यादव, एम0एल0सी0 विजय यादव, सानन्द सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र यादव, विधायक सुभाष पासी, सुब्बा राम, पठान सभा के अध्यक्ष हैदर अली टाइगर, आदि अन्य समाजवादी पार्टी के नेतागण, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Next Story