Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस ने सपा के पुराने चेहरे पर दांव लगाया, काँग्रेस के पास अपना चेहरा नहीं ?

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राज बब्बर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गये हैं. अगले साल होनेवाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज यूपी के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद के घर पर एक अहम बैठक हुई. बैठक में प्रियंका गांधी भी शामिल हुई थीं. बैठक में राजबब्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ.

राज बब्बर लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद है. इसके अलावा वे दो बार यूपी से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव को हराया था. ऐसे में राज बब्बर के कद पर पार्टी में किसी को कोई संदेह नहीं है.

राज बब्बर का राजनीतिक सफर

साल 1989 में जनता दल के जरिए राजनीति की दुनिया में कदम रखा. बाद में वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये और तीन बार लोकसभा सांसद बने. साल 2006 में समाजवादी पार्टी ने उनको पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया था जिसके बाद साल 2008 में राजबब्बर कांग्रेस में शामिल हो गये.

2009 के लोकसभा चुनाव में राजबब्बर ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर राजनीतिक खलबली मचा दी थी. साल 2014 का लोकसभा चुनाव उन्होंने गाजियाबाद से लड़ा था लेकिन तब वो बीजेपी के जनरल वी के सिंह से हार गये थे. अभी राजब्बर उत्तराखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं.
Next Story
Share it