Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बुरहान को मारने वाले जवानों को शहीद पिता की वर्दी पहन बेटी ने किया सैल्यूट
बुरहान को मारने वाले जवानों को शहीद पिता की वर्दी पहन बेटी ने किया सैल्यूट
'उस आतंकी बुरहान के हमले में मेरे पापा कर्नल एमएन राय शहीद हुए थे, आज सेना के वीर जवानों ने उस आतंकी का नामोनिशान मिटा दिया। अब जाकर मेरे पापा की आत्मा बहुत खुश हुई होगी'। यह लफ्ज कहते हुए बेटी अलका ने अपने शहीद पिता की वर्दी पहनी और भारत माता की जय कहते हुए वीर जवानों को सैल्यूट मारा। यह दृश्य देख घर के लोगों की आंखें छलक उठीं। दरअसल हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी ने जब पिछले वर्ष 27 जनवरी को कश्मीर के पुलवामा के पास सेना के काफिले पर हमला बोला था, उस दौरान 42 राष्ट्रीय रायफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल एमएन राय बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हुए थे।
पिता को रोते हुए विदाई देते बेटी की तस्वीर हुई थी वायरल
जब आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग की मौजूदगी में दिल्ली के कैंट इलाके के श्मशान हगाट पर कर्नल एमएन राय की आखिरी विदाई हो रही थी तो उनकी बेटी अलका उनकी अर्थी को सैल्यूट देते हुए फूट-फूट कर रो पड़ी थी। रोते हुए नारा लगाया था-होके के होई ना, होना ही परचा। यानी होगा कि नहीं होगा, होके ही रहेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई अलका की इस तस्वीर को देख हर किसी की आंख नम हो जाती थी।
आतंकी के मारे जाने पर मुस्कुरा के किया सैल्यूट
तब जनवरी का समय था और पिता के शहीद होने का दुख। अब जुलाई का समय है। और पिता पर हमला करने वाले आतंकी बुरहानी के मारे जाने की खुशी। ऐसे में इस समय बेटी ने शहीद पिता की सेना की वर्दी पहनकर उन जवानों को मुस्कुराते हुए सैल्यूट किया है जिन्होंने पिता के कातिल आतंकी को मार गिराया। बता दें कि शहीद राय की दो बेटियां अलका-ऋचा व बेटा आदित्य हैं।
सरेंडर का बहाना कर आतंकियों ने किया था हमला
27 जनवरी को कर्नल राय को सूचना मिली थी कि श्रीनगर से 36 किमी दूर मिंडोरा गांव में आतंकी मौजूद हैं।
इस पर उनके नेतृत्व में सेना के जवानों ने चारो ओर से घेराबंदी कर ली। फंसने पर आतंकियों ने चाल चली। एक आतंकी का पिता व भाई गिड़गिड़ाते हुए कर्नल राय के पास पहुंचा और कहा कि आतंकी सरेंडर करना चाहते हैं। जब राय ने बुलाने को कहा तो एक घर से अचानक बाहर आए आतंकियों ने फायर झोंकना शुरू कर दिया। जब तक कर्नल राय संभलते तब तक उन्हें कई गोलियां लग चुकीं थीं। जिससे वे शहीद हो गए।
पिता को रोते हुए विदाई देते बेटी की तस्वीर हुई थी वायरल
जब आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग की मौजूदगी में दिल्ली के कैंट इलाके के श्मशान हगाट पर कर्नल एमएन राय की आखिरी विदाई हो रही थी तो उनकी बेटी अलका उनकी अर्थी को सैल्यूट देते हुए फूट-फूट कर रो पड़ी थी। रोते हुए नारा लगाया था-होके के होई ना, होना ही परचा। यानी होगा कि नहीं होगा, होके ही रहेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई अलका की इस तस्वीर को देख हर किसी की आंख नम हो जाती थी।
आतंकी के मारे जाने पर मुस्कुरा के किया सैल्यूट
तब जनवरी का समय था और पिता के शहीद होने का दुख। अब जुलाई का समय है। और पिता पर हमला करने वाले आतंकी बुरहानी के मारे जाने की खुशी। ऐसे में इस समय बेटी ने शहीद पिता की सेना की वर्दी पहनकर उन जवानों को मुस्कुराते हुए सैल्यूट किया है जिन्होंने पिता के कातिल आतंकी को मार गिराया। बता दें कि शहीद राय की दो बेटियां अलका-ऋचा व बेटा आदित्य हैं।
सरेंडर का बहाना कर आतंकियों ने किया था हमला
27 जनवरी को कर्नल राय को सूचना मिली थी कि श्रीनगर से 36 किमी दूर मिंडोरा गांव में आतंकी मौजूद हैं।
इस पर उनके नेतृत्व में सेना के जवानों ने चारो ओर से घेराबंदी कर ली। फंसने पर आतंकियों ने चाल चली। एक आतंकी का पिता व भाई गिड़गिड़ाते हुए कर्नल राय के पास पहुंचा और कहा कि आतंकी सरेंडर करना चाहते हैं। जब राय ने बुलाने को कहा तो एक घर से अचानक बाहर आए आतंकियों ने फायर झोंकना शुरू कर दिया। जब तक कर्नल राय संभलते तब तक उन्हें कई गोलियां लग चुकीं थीं। जिससे वे शहीद हो गए।
Next Story