मायावती को फिर मुसलमानों और मनुवादियों का सहारा
चौतरफा हमले झेल रही बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को अपने कोऑर्डिनेटरों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में एक बार फिर अपने पुराने समीकरण पर ही दांव लगाने के संकेत दे दिए. बीएसपी ब्राह्मण और मुसलमानों को बड़ी तादात में टिकट देगी.
हर विधानसभा क्षेत्र में तैनात होंगे प्रभारी
समीक्षा बैठक में लगभग ये तय हो गया कि पार्टी कम से कम 100 टिकट मुसलमानों को देगी जिसका ऐलान मायावती वक्त आने पर करेंगी. मायावती ने कहा कि हर विधानसभा के लिए एक-एक प्रभारी होगा, जिसपर उम्मीदवारों को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. ये पहली बार होगा जब हर विधानसभा के लिए एक-एक प्रभारी बनाए गए हैं.
पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर चर्चा
बीएसपी ने अपनी समीक्षा बैठक में पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं के नुकसान पर भी चर्चा की. पार्टी ने इसे बीजेपी और समाजवादी पार्टी का षडयंत्र करार देते हुए अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को इनके साम-दाम-दंड़-भेद से सचेत रहने को कहा. हालांकि मायावती ने पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा बनाए रखने के लिए उनकी पीठ भी थपथपाई.
नोट छापने की मशीन कहने पर आपत्ति
एक तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान पर पार्टी ने बकायदा प्रेस नोट जारी कर अपनी आपत्ति जताई, जिसमें बीएसपी को नोट छापने वाली मशीन कहा गया है. वहीं दूसरी तरफ मायावती की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पार्टी की ओर से कहा गया कि ये बीजेपी की घोर जातिवादी और इर्ष्यापूर्ण मानसिकता को दर्शाता है.
अखिलेश सरकार ने विकास के नाम पर किया घटिया निर्माण, जेल जाएंगे अधिकारी
मायावती ने अखिलेश सरकार के विकास पर भी हमला बोलते हुए कहा कि विकास के नाम पर लूट मची है और सिर्फ घटिया निर्माण हो रहा है. अगर बसपा सत्ता में आई तो न सिर्फ इस निर्माण की जांच कराएगी बल्कि दोषियों को जेल भी भेजा जाएगा.
पीएम मोदी के विदेशी दौरे बने निशाना
मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. पार्टी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में प्रधानमंत्री के विदेश दौरों को विदेश भ्रमण और विदेशो में अपनी इमेज का मेक ओवर कहा है.
बातें कम, काम ज्यादा
बीएसपी ने कहा कि वो अपने सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति पर कायम है और काम अधिक और बाते कम उनका मूल मंत्र हैं.
Next Story