Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मंच पर फिसला स्वास्थ्य मंत्री का पैर, CM ने दिया सहारा

लखनऊ. वि‍श्‍व जनसख्‍ंया दि‍वस के उपलक्ष्‍य में जनसंख्‍या नि‍यंत्रण के दृष्‍टि‍ से सोमवार को पांच कालीदास मार्ग पर जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें प्रदेश के नव-नि‍युक्‍त परि‍वार कल्‍याण एवं मातृ शि‍शु कल्‍याण मंत्री रवि‍दास मेहरोत्रा का पैर फि‍सल गया। इस दौरान अखिलेश यादव ने हाथ बढ़ाकर उन्हें सहारा दिया।



अखिलेश यादव ने दिखाई हरी झंडी
- रविदास मेहरोत्रा का पैर उस वक्त फिसला, जब अखिलेश यादव रैली को झंडी दिखाने के बाद जनसंख्या नियंत्रण अभियान के पोस्टर पर सिग्नेचर करने जा रहे थे।
- वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी हाथ बढाकर बैलेंस को नि‍यंत्रण करने की कोशि‍श की।
इसके बाद सांसद डि‍म्‍पल यादव, सीएम अखि‍लेश यादव सहि‍त अन्‍य अधि‍कारि‍यों ने सिग्नेचर कि‍ए।
- जागरूकता रैली शहर के वि‍भि‍न्‍न इलाकों में भ्रमण करते हुए केडी सि‍ंह बाबू स्‍टेडि‍यम पर जाकर समाप्‍त हुई।


परि‍वार नि‍योजन के साधनों पर जोर
- वि‍श्‍व जनसंख्‍या दि‍वस के मौके पर इस बार भारत सरकार की तरफ से 'जि‍म्‍मेदारी नि‍भाओ– प्‍लान बनाओ' की थीम र्नि‍धारि‍त की गई है।
- प्रमुख सचि‍व अरविंद कुमार ने बताया कि‍ जनसंख्‍या दि‍वस को ध्‍यान में रखते हुए जुलाई महीने में दो पखवाडे संचालि‍त किए जा रहे हैं।
- इनमें पहले दंपत्‍ति‍ संपर्क पखवाड़े के तहत ब्‍लॉक स्‍तर पर स्‍वास्‍थ्‍य मेला का आयोजन कि‍या जा चुका है।
- इस मेले में मातृ एवं शि‍शु के स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी बीमारि‍यों के बारे में जानकारी देने के साथ परि‍वार नि‍योजन के संसाधनों के इस्‍तेमाल के प्रति‍ प्रेरि‍त कि‍या गया।


चलाया जाएगा पखवाड़ा
- 11 जुलाई से 24 जुलाई के बीच जनसंख्‍या स्‍थि‍रता पखवाड़ा संचालि‍त होगा।
- परि‍वार नि‍योजन के स्‍थाई व अस्‍थाई तरीकों के बारे में आम जनता तक जानकारी पहुंचाने के लि‍ए गैर सरकारी संस्‍थाओं को शामि‍ल कि‍या जाएगा।
- एनएचएम के नि‍देशक आलोक कुमार ने बताया कि‍ सि‍फसा द्वारा परि‍वार नि‍योजन में नि‍जी चि‍कि‍त्‍सकों की भागेदारी के लि‍ए हौसला साझेदारी वेब पोर्टल की शुरुआत की गई है।
- इसमें अब तक 508 नर्सिंग होम पंजीकृत हैं और 28696 नसबंदी नि‍जी क्षेत्र में की जा चुकी है।
- जनता को परि‍वार नि‍योजन की सुवि‍धा उपलब्‍ध कराने के लि‍ए 35 हौसला ट्रेनिंग सेंटर खोले गए हैं।



मनाया जा रहा है नसबंदी दिवस
- पुरुषों की भागेदारी नसबंदी में बढाने के लि‍ए प्रत्‍येक माह की 21 तारीख को जि‍ला स्‍तर पर पुरूष नसबंदी दि‍वस मनाया जा रहा है।
- उन्‍होंने बताया कि‍ अभी तक 60 महि‍लाओं के मुकाबले एक ही पुरूष नसबंदी के लि‍ए आगे आ रहे हैं।
- उन्‍होंने बताया कि‍ साल 2015-16 में 249613 महि‍ला नसबंदी और 3101 पुरुष नसबंदी हुए हैं।
Next Story
Share it