Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नवाज शरीफ को करारा जवाब, कहा- हमारे मामलों पर चुप रहे तो अच्छा

इस्लामाबाद: हिजबुल कमांडर के आतंकी बुरहान वानी की मौत से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से लेकर कई आतंकी गुटों के आका परेशान है। नवाज शरीफ ने बुरहान वानी के मारे जाने को एक्स्ट्रा जुडिशल-किलिंग करार देते हुए कश्मीर में भारतीय सेना की आक्रामक कार्रवाई पर हैरानी जताई है। उन्होंने विदेश मंत्रालय के जरिए कहा कि कश्मीर में बेगुनाहों को गोली मारी जा रही है। घाटी उबल रही है। वह अतंरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार से जोड़कर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश करेंगे।

भारत का पलटवार
वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने शरीफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में जो हो रहा है वह हमारा अंदरुनी मामला है। पाकिस्तान बेकार इसमें दखल न दे। अगर उसे कुछ करना है तो गैर अधिकृत तरीके से जो उसने कश्मीर का हिस्सा कब्जाया हुआ है, वहां मानवाधिकार के उल्लंघन पर ध्यान दे।

कश्मीर में भड़की हिंसा
गौरतलब है कि भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ के दौरान हिजबुल कमांडर बुरहान वानी ढेर हो गया। वह कश्मीर के पढ़े-लिखे नौजवानों को कश्मीर की आजादी के नाम पर आतंकी गतिविधियों से जोडऩे और समर्थन जुटाने का काम करता था। बुरहान के मारे जाने के बाद कश्मीर में विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
Next Story
Share it