Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अडानी का कांग्रेस को जवाब, मोदी ने फ्री में नहीं किया मेरे विमान का इस्तेमाल

उद्योगपति गौतम अडानी ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह उन पर झूठे आरोप लगा रही है। जिसके पीछे राजनीति के अतिरिक्त कुछ सच्चाई नहीं है। उन्होंने यूपीए सरकार के पर्यावण मंत्री जयराम रमेश पर तथ्यों को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने अडानी पर पर्यावरण उल्लंघन के लिए लगाए गए 200 करोड़ के जुर्माने को माफ़ कर कर दिया।

कांग्रेस का आरोप था कि यह जुर्माना कांग्रेस की सरकार के दौर में अडानी पर लगाया गया था। अडानी ने कहा कि यूपीए सरकार के दौर में जिस जुर्माने की सिफारिश की गई थी उसका कोई कानूनी आधार नहीं था। अडानी ने कहा जुर्माने के आदेश को यूपीए ही नहीं मौजूदा सरकार भी लागू नहीं कर सकती। अडानी ने कहा कांग्रेस जिस छत्तीसगढ़ के माइनिंग प्रोजेक्ट को लेकर मुझपर आरोप लगा रही है, उसकी पर्यावरण क्लीयरेंस किसी और ने नहीं बल्कि खुद अडानी ने दी थी।

मोदी ने फ्री में नहीं किया मेरे विमानों का इस्तेमाल

अडानी ने कांग्रेस के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमे कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अडानी से नजदीकी है और वह उनके विमान का इस्तेमाल करते हैं। अडानी ने इस पर कहा, मेरे कॉर्पोरेट ग्रुप के पास चार विमान हैं और कोई भी उनका मुफ्त में इस्तेमाल नहीं करता। अडानी ने सवाल किया क्या कांग्रेस ने कमर्शियल बेस पर कभी जीएमआर के विमानों का इस्तेमाल नहीं किया ? उन्होंने मोदी ने उनके विमान का कमर्शियल बेस पर इस्तेमाल किया, मुफ्त में नहीं। अडानी ने कहा कांग्रेस मुझ पर आरोप जानबूझकर लगाती है, गलती से नहीं।
Next Story
Share it