Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शर्मनाक : गुजरात में स्कूली छात्रों से टॉयलेट साफ कराया जाता है!

गुजरात : ये वो बच्चे है जो अपने ही स्कूल के टॉयलेट साफ कर रहे है. जी हां देश मे सर्व शिक्षा अभियान के लिए आवंटित किया गया बजट कहा जा रहा है ये तो स्कूल प्रशासन ही जाने लेकिन गुजरात के झघडिया तहसील के खरची गांव की प्राथमिक शाला में एक आदिवासी स्टूडेंट से छोत्रों से टॉयलेट साफ करवाने का मामला सामने आया है.

इसकी फोटो सामने आने से पूरी तहसील में हंगामा मच गया है. वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ, बल्कि हमेशा टॉयलेट से लेकर पूरे स्कूल की साफ-सफाई स्टूडेंट्स से ही करवाई जाती है.

मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. कई स्टूडेंट्स ने बताया कि स्कूल के टीचर मनहर चतुरभाई पटेल उनसे स्कूल की साफ-सफाई करवाते हैं. वहीं, टीचर मनहर चतुरभाई पटेल ने इस बात से साफ इंकार किया है. स्कूल प्रबंधन ने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Next Story
Share it