Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विकास में बहस नहीं करने वाले लॉ एंड आर्डर का मुद्दा उठा रहे

कानपुर देहात-क्लीन यूपी ग्रीन यूपी का सीएम ने किया शुभारम्भ

वन विभाग के मंत्री, अफसरो को बधाई, मंत्री और अधिकारियों ने काम किया, कार्यक्रम खत्म होने पर 5करोड़ पेड़ लगेगे, 10लाख पेड़ का रिकार्ड बनाया था, यूपी सरकार रिकार्ड पेड़ लगा रही है, आज का दिन यादगार रहेगा 5 करोड़ पेड़ लगाने का रिकार्ड बना रहे, पेड़ लग रहे पानी अपने आप मिल रहा बारिश होने से पेड़ों को फायदा, पर्यावरण संतुलन बनाए रखने केलिए पेड़ लगाए लोग 5 पेड़ो के अलावा जानते ही नही, पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाना जरूरी, एक भी पेड़ नही सूखेगा, बारिश हो गई, सारस को सपा सरकार बचा रही, मोर देश का पक्षी, सारस यूपी का पक्षी है

यमुना को ज्यादा दिल्ली वाले गंदा कर रहे, यमुना को साफ करने की जिम्मेदारी मेरी यूपी की चम्बल नदी सबसे साफ सुथरी, नदियो की सफाई से पर्यावरण संतुलित रहेगा सूखे से निपटने के लिए तालाब खुदवा रहे, तालाब खोदने की चुनौती स्वीकार की तालाब, पक्षी, चिड़ियाओं को बचा रहे, आगरा-लखनऊ हाईवे सबसे बड़ा,  सड़क बनाई, लैपटॉप गांव-गांव बांटकर दिखाए, 18लाख लैपटॉप बांटकर रिकार्ड बनाया किसी सरकार ने इतने लैपटॉप नही बांटे, समाजवादी पेंशन 55लाख महिलाओ को देरहे अक्टूबर से डॉयल 100 से 10 मिनट में पुलिस पहुंचेगी, UP के आंकड़े सुधरने से देशके आंकड़े सुधरेगे,आशाबहुओ की मांगपर काम करेगे पुलिसभर्ती मे लिखितपरीक्षा खत्म,10वा,12वा पास,फिजिकलटेस्ट से सिपाही बनोगे, एक लाख सिपाहियों की जगह यूपी में खाली,हाईकोर्ट ने सिपाहि भर्ती रोक रखी

आशाबहुओ,आंगनबाड़ियो को केंद्र की मदद नही, BJP के अच्छे दिन दिखाई दिए? BJP सरकार दो साल का हिसाब दे,2 साल मे जमीन पर बीजेपी सरकार ने क्या उतारा, समाजवादियों के विकास की तुलना नही सपा सरकार लगातार काम कर रही,BJP सरकार ने किसानो,गरीबो,युवाओ को क्या दिया बच्चों को बर्तन भी देंगे,सड़क,बिजली,पानी,स्वास्थ्य का इंतेजाम बेहतर किया, झींझक वाली सड़क जल्द बनकर तैयार होगी,एक हफ्ते मे सड़क बनाकर तैयार करेंगे

बारिश में सभा से न जाने वालो को धन्यवाद, धरती को बचाना है,पेड़ लगाना है,ओलावृष्टि और सूखे मे किसानो का नुकसान हुआ यूपी सरकार की केंद्र ने मदद नही की, 7000करोड़ से ऊपर का किसानो को नुकसान हुआ अपने संसाधनों से 4000 करोड़ की मदद दी,जो किसान बचे है उनकी भी मदद करेगे
Next Story
Share it