सपा नौजवानों-किसानों सबका कर रही विकास, BJP करती है सिर्फ वादे
फिरोजाबाद.अखिलेश यादव ने रविवार को फिरोजाबाद में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल बांटीं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और बसपा पर जमकर हमला बोला और सपा सरकार की जमकर तारीफ की।
आगे पढ़िए सीएम ने कहा, 10-15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचेगी पुलिस…
-अखिलेश यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ स्पोर्टस को बढ़ाएंगे। बैडमिंटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
-पुलिस भर्ती को सरल बनाने का काम किया। आने वाले दिनों में और भर्तियां की जाएंगी।
-नौजवानों का भविष्य सपा के साथ है। सरकार किसानों को बीमा दे रही है।
-सपा सरकार ने डेयरी को बढ़ावा दिया और दूध का उत्पादन बढ़ा।
सपा हर क्षेत्र में काम कर रही है।
-पीने के पानी की बेहतर सुविधा की जा रही है।
-देश की आबादी बढ़ रही है, इसलिए सुविधाओं को और बढ़ाने का काम करेंगे।
-सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि पुलिस सूचना मिलते ही 10 से 15 मिनट में घटनास्थल पर पुलिस पहुंचेगी।
-एंबुलेंस की तर्ज पर पुलिस पहुंचेगी। पुलिस सिस्टम को और बेहतर बनाया जाएगा।
बीजेपी-बसपा पर साधा निशाना
-उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा- बीजेपी ने सिर्फ अच्छे दिन के सपने दिखाए।
-बीजेपी ने लोगों के एकाउंट में पैसे भेजने की बात कही थी, लेकिन किसी के एकाउंट में एक भी पैसे नहीं आए।
-बीजेपी रोजगार देने की कभी बात नहीं करती। केंद्र सरकार ने दो साल में कोई काम नहीं किया।
-वहीं, बीएसपी सरकार में विकास के पैसे से हाथी में लगे। जो हाथी बैठे हैं वो बैठे हैं और जो खड़े हैं वो खड़े ही हैं।
सपा सरकार की यूं की तारीफ
-सीएम ने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इसलिए देश में 190 किमी का साइकिल हाईवे बनवा रहे हैं।
-किसानों ने जमीन देकर सहयोग किया। इटावा से आगरा की दूरी 40 मिनट में तय हो रही है। काफी सड़कें भी बनी।
-रोजगार के क्षेत्र में सपा सरकार ने काम किया।
-यूपी में सपा सरकार दोबारा बनेगी।
-एंबुलेंस सेवा पर लोगों का भरोसा बढ़ा।
-आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल होगा। एके कॉलेज शानदार यूनिवर्सिटी बनेगा।
-आने वाले समय में डिग्री कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा।
Next Story