Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

VHP ने कश्मीर के हालात को लेकर PDP-BJP सरकार पर बोला हमला

जम्मू: विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते हालात के लिए पीडीपी-भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि राष्ट्रविरोधी तत्वों ने मौजूदा सरकार के तहत घाटी तथा राज्य के हिस्सों में अपने पैर फैला लिए हैं।

विहिप के संरक्षक रमाकांत दुबे ने पिछले दो तीन महीनों में राज्य में आतंकवादियों द्वारा किए गए विभिन्न हमलों में कई सुरक्षाबलों के मारे जाने पर भी चिंता जाहिर की।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा लगता है कि मौजूदा सरकार के शासनकाल में राष्ट्रविरोधी तत्वों ने घाटी तथा राज्य के हिस्सों में अपने पैर फैला लिए हैं।’ उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसे हालात में सुरक्षा बलों के लिए आतंकवादियों की गतिविधियों का मुकाबला करना बहुत मुश्किल या यूं कहें कि असंभव होता जा रहा है।
Next Story
Share it