Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कश्मीर में फंसे हैं लखनऊ के 500 अमरनाथ यात्री

हिजबुल कमांडर बुरहान वानी और उसके साथियों के एनकाउंटर के बाद कश्मीर में कर्फ्यू लगने के बाद पहलगाम व बालटाल में लखनऊ के करीब 500 अमरनाथ यात्री फंस गए हैं। शहर के ठाकुरगंज के निवाजगंज निवासी मनीष रस्तोगी भी तीन अन्य परिवारीजनों के साथ वहां फंसे हैं।

फोन पर उन्होंने बताया कि बाबा के दर्शन के बाद शनिवार को हिमगिरी ट्रेन से जम्मू से वापसी का रिजर्वेशन है, लेकिन वह शनिवार तक बालटाल से नहीं चल सके थे।

सैंकड़ों गाड़ियां फंसी हैं। बालटाल में फंसे मनीष ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रात 11 बजे से तीन बजे के बीच सुरक्षा घेरे में यात्रियों को श्रीनगर की ओर निकालने का आश्वासन दिया है।

इसलिए वह शाम से ही गाड़ी में बैठे हुए हैं। अभी तक गाड़ियों को छोड़ा नहीं गया है। उम्मीद है कि रात तीन बजे से पहले यात्रियों को को निकाला जाएगा। मनीष ने बताया बालटाल में हजारों यात्री दो दिन से रुके हैं।




मोबाइल संपर्क न हो पाने से बढ़ी चिंता


हिंसा के बाद कश्मीर में बंद कर दिए गए इंटरनेट और नेटवर्क में आ रही दिक्कतों के चलते भी वहां यात्रा में फंसे लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ी हैं। इंदिरा नगर निवासी विजय की समिति के तमाम लोग वहां भंडारा लगाने गए हैं, लेकिन बालटाल में यात्रा रुक जाने से वहां दिक्कतें हैं।

विजय ने बताया कि समिति के तमाम लोगों के फोन वहां काम नहीं कर रहे है। नेट वहां बंद करवा दिया गया है। बड़ी मुश्किल से शनिवार को बात हो सकी। ट्रांसगोमती निवासी अखिलेश सिंह के दोस्त भी वहीं यात्रा पर गए हैं, जिनसे शनिवार को बात नहीं हो सकी। लखनऊ के विजय पाठक भी यात्रा पर गए हुए हैं।


Next Story
Share it