Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वानी की मौत पर घाटी में प्रदर्शन, पुलिस फायरिंग में 8 की मौत

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के 'पोस्टर ब्वॉय' मुजफ्फर वानी के मारे जाने के बाद जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों और सुरक्षबलों की झड़प में आठ प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि सुरक्षाकर्मियों सहित 70 अन्य घायल हो गए.

प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान अनंतनाग के सिलीगाम के एजाज अहमद ठोकरू, अनंतनाग के यावर मंजूर कोंडरू, कुलगाम के खुर्शीद अहमद और कुलगाम के जुबैर अहमद के रूप में की गई है. और बाकी लोगों की पहचान की जा रही है.

नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने इस मामले को लेकर कई सारे ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने कहा, "मेरी बात याद रखना - कब्र से आतंकवादियों की भर्ती करने की बुरहान की क्षमता, सोशल मीडिया के जरिए उसके द्वारा की जा सकने वाली भर्ती को पछाड़ देगी."



उन्होंने यह भी कहा कि वानी घाटी में असंतुष्ट समुदाय के लिए नया 'आइकन' बन गए हैं. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, "मेरे ऊपरी श्रीनगर मुहल्ले की मस्जिद से मैंने कई सालों बाद यह नारा सुना कि मुझे आजादी चाहिए. कश्मीर को कल नया असंतुष्ट आइकन मिल गया."

वानी शुक्रवार को अनंतनाग जिले में एक मुठभेड़ के दौरान मारा गया. वानी को शनिवार को पुलवामा में उसके गांव त्राल में दफनाया गया. दक्षिण कश्मीर के त्राल शहर में शनिवार को वानी की अंत्येष्टि में 20,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में आठ प्रदर्शनकारी मारे गए.

लड़कों को बंदूक उठाने के लिए करता था प्रेरित

इससे पहले, आतंकवाद का प्रमुख चेहरा बन चुके 21 साल के बुरहान मुजफ्फर वानी और उसके दो साथियों को शुकवार को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर से 83 किलोमीटर दूर कोकरनाग इलाके में मार गिराया.

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के. राजेंद्र ने बुरहान के मारे जाने की घटना को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी करार दिया है. कई स्थानीय लड़कों को बंदूक उठाने के लिए प्रेरित करने में बुरहान की भूमिका कथित तौर पर अहम थी. हेडमास्टर का बेटा बुरहान स्कूली पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुका था.

बंद का ऐलान

पाकिस्तान समर्थक हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने बुरहान की मौत के विरोध में शनिवार को बंद का ऐलान किया है. सुरक्षा एजेंसियां भी घाटी में कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका को देखते हुए तैयारियों में जुट गई हैं.

श्रीनगर में पाकिस्तान समर्थक नारे

बुरहान की मौत की खबर फैलने के तुरंत बाद श्रीनगर में पाकिस्तान समर्थक नारे सुनाई देने लगे. लोग सड़कों पर उतर आए और टायरें जलाने लगे. शहर के प्रमुख इलाके में शुक्रवार रात से ही कर्फ्यू जैसी बंदिशें लगा दी गई.

अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ तब हुई जब एक स्पष्ट सूचना मिली कि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के बुमडूरा गांव में तीन आतंकवादी मौजूद हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस टीमें हरकत में आ गईं और गांव से बाहर निकलने के सभी रास्तों को सील कर एवं थलसेना के साथ एक बाहरी घेरा बनाकर गांव में दाखिल हो गई. पथराव पर उतर आए स्थानीय लोगों के मामूली विरोध के बाद सुरक्षा बल दोपहर तीन बजे गांव में दाखिल हुए.

...और खुशी से झूम उठे सुरक्षाबल

सुरक्षा बलों को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी सरताज की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी, जिससे उम्मीदें जागी थीं कि वहां बुरहान भी मौजूद हो सकता है, क्योंकि पहले मिली खुफिया सूचनाओं में बताया गया था कि दोनों साथ ही रहते हैं. शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे मुठभेड़ खत्म हुई और जब देखा गया कि मारे गए तीन आतंकवादियों में एक बुरहान भी है तो सुरक्षाबल खुशी से झूम उठे.

सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें डालकर युवाओं से बंदूक उठाने की अपील कर बुरहान चर्चित हुआ था. श्रीनगर के बाहरी इलाके त्राल के रहने वाले बुरहान पर 10 लाख रुपए का इनाम था, जबकि सरताज कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था. मारे गए तीसरे आतंकवादी की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

बदला लेने के लिए उठाई थी बंदूक

पिछले महीने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में तीन पुलिसकर्मियों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बुरहान का आखिरी वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने और हमले करने की धमकी दी थी. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों की ओर से किए गए अपने बड़े भाई के कथित अपमान का बदला लेने के लिए बुरहान ने बंदूक उठाई थी.

कश्मीरी युवाओं को आतंकवाद की तरफ आकषिर्त करने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन का ‘पोस्टर ब्वॉय’ यानी प्रमुख चेहरा माने जाने वाला बुरहान 2010 में ही इस आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था. उस वक्त बुरहान की उम्र महज 15 साल थी. बुरहान ने कई तकनीक पसंद आतंकवादी तैयार किए जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नए युवाओं को तलाशने और कश्मीरी नौजवानों पर अपना प्रभाव डालने के लिए करते थे.
Next Story
Share it