Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बोलेरो की टक्कर से बिजली का पोल टूटा बाल बाल बचे लोग



बलदेब (तुलसी राम ) बलदेव के बरौली रोड पर एक अज्ञात बोलेरो ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी जिससे बिजली का पोल टूट गया एंव पास खडे लोग बाल बाल बचे ।
कस्वा बलदेव के अवैरनी चैराहे से आती हुई एक बोलेरो तेज गति से कैलाष मार्ग पर अनिल पाण्डेय की दुकान के सामने लगे बिजली के पोल में सामने से टक्कर मार दी और बिजली का पोल टूट कर गिर गया और बोलेरो गाडी वाला तुरन्त आनन फानन में फरार हो गया। खम्बे के पास खडे लोग दुर्धटना होने से बची लेकिन खम्भा गिरासु अवस्था मंे कभी भी हादसा हो सकता है। इसकी जानकारी बलदेव कस्वा के लोगो ने बलदेव एसडीओ और बिजली विभाग के लोगो को दी मगर कोई भी उसकी सुध लेने नही आया । कस्वाावासियों मंे बिजली विभाग के प्रति आक्रोष व्याप्त है। हादसा होने में कोई देर नही लगती अगर बिजली का खम्बा जमीन पर गिर जाता और उस समय बिजली करेन्ट होता तो हादसा काफी भयानक होता । गनीमत रही उस समय बिजली नही आ रही थी। कस्वा वासियों मंे नरेन्द्र पाण्डेय ,हरिओम पाण्डेय , गणेष पाण्डेय , कैलाष चन्द्र अग्रवाल, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय , केके अग्रवाल, करूआ बधौतिया , कोमल , विपिन अग्रवाल, वीरेन्द्र सिंह , सोेने अग्रवाल , गिरीष चन्द्र अग्रवाल , लेखराज तोमर आदि ने विजली खम्बा को ष्षीध्र सही कराने और झूलते हुऐ तारों को सही कराने की माॅग की है। जिससे आगे भविष्य में कोई हादसा न हो।

Next Story
Share it