Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बंद कमरे में मुलायम ने लगाई क्लास: जानिए क‌िसको म‌िली फटकार, क‌िसको शाबासी

2017 के व‌िधानसभा चुनाव को लेकर सपा मुख‌िया मुलायम स‌िंह काफी सतर्क हैं। सपा पार्टी से जुड़े लोगों की गुंडागर्दी पर भी उनकी नजर है और वह नहीं चाहते क‌ि क‌िसी भी कीमत पर पार्टी की छव‌ि खराब हो।
व‌िधानसभा चुनाव की रणनीत‌ि बनाने और पार्टी कार्यकर्ताओं के पेंच कसने के ल‌िए मुलायम स‌िंह ने सपा मुख्यालय में ज‌िला पंचायत अध्यक्षों, सपा के 64 एमएलसी की मीट‌िंग बुलाई। इस मीट‌िंग में यूपी सपा अध्यक्ष अख‌िलेश यादव भी शाम‌िल रहे।

इस दौरान एक ओर जहां मुलायम ने लापरवाही और दबंगई कर रहे नेताओं को लताड़ लगाई वहीं सीएम अख‌िलेश के कामों की तारीफ भी की।

सपा सुप्रीमो ने मौजूद सपाइयों से कहा क‌ि चुनाव के पहले सुधर जाओ वर्ना सरकार नहीं बनेगी। बता दें क‌ि बीते कुछ द‌िनों ने से पार्टी से जुड़े लोगों की गुंडागर्दी की खबरें सुर्ख‌ियां बनी हुई हैं।

इन खबरों को लेकर मुलायम ‌‌स‌िंह सख्त खफा हैं। शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेख्र की पुण्यत‌िथ‌ि पर नेताओं को सुधरने की नसीहत दी थी। हाल ही में जमीन पर कब्जे को लेकर गुंडागर्दी करने वाले पूर्व ज‌िला पंचायत अध्यक्ष और सपा नेता व‌िजय बहादुर को पार्टी से बर्खास्त क‌िया जा चुका है और ग‌िरफ्तारी भी हो चुकी है।



पहले भी फटकारे गए थे सपाई


मुलायम सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को भी पार्टी नेताओं को सुधरने की नसीहत दी। कहा कि कुछ लोग जमीनों पर कब्जे, पैसे के लिए लूट-खसोट और दबंगई में लगे हैं। हमें सब मालूम है कि कौन क्या कर रहा है। इशारों ही इशारों में अपनी बात बोल देता हूं, कुछ नेता मान लेते हैं और सुधर भी जाते हैं।

मुलायम सिंह सपा मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की नौवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा था, हमने मेहनत करके समाजवादी पार्टी बनाई। सपा के गठन के 11 माह बाद ही प्रदेश में सरकार बना ली। अब तक चार बार सपा की सरकार बन चुकी है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2017 में वे फिर से सरकार बनाएं तो उनकी उपलब्धि होगी। सरकार ने काम किए हैं। हमने संसद में भी यह बात कही थी।

उन्होंने कहा, एक दौर था कि लोग विश्वास नहीं करते थे कि प्रदेश से कांग्रेस को हटाया जा सकता है। उस समय समाजवादियों ने गैर कांग्रेसवाद का नारा दिया था। नौ राज्यों में गैर कांग्रेसी सरकारें बनी थी।


Next Story
Share it