पीएसी जवानों से भरी बस हादसे का शिकार, 23 से ज्यादा लोग घायल
ट्रेनिंग से वापस आ रहे पीएसी जवानों से भरी बस फैजाबाद के थाना रौनाही के सत्तीचौरा के पास शनिवार भोर करीब साढ़े तीन बजे खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें23 सिपाही घायल हो गए ।
ट्रेनी सिपाही लखनऊ के आरटीसी 35 बटालियन पीएसी ट्रेनिंग करके अम्बेडकरनगर वापस जा रहे थे तभी रास्ते में ये हादसा हुआ।
बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है साथ ही घायल सिपाहियों में से दो की हालत गंभीर है।
घायलों में नीरज मोदनवाल, धीरज सिंह,संतोष कुमार यादव हेड कांस्टेबल, जीतेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, संतोष तिवारी, तुषार सिंह यादव, रोहित द्विवेदी, रितेश यादव, प्रवेश सिंह यादव,सचिन पांडेय,अजय कुमार,अखंड प्रताप सिंह,सुनील शुक्ला, प्रमोद दूबे,चंद्र शेखर यादव, उमेश यादव, प्रवीन कुमार सिंह, विभांशु विक्रम सिंह, शैलेश मिश्रा, अरविंद मिश्रा, रवि शंकर यादव, राम लाल, विद्या सागर हैं ।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल जीतेंद्र सिंह , तुषार सिंह यादव और ड्राइवर बसखारी निवासी दरसिंगार की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही घायलों का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल में डीआईजी राकेश चंद्र साहू, एसपी ग्रामीण कुलदीप नरायण, एसपी सिटी संकल्प शर्मा पहुंचे ।
Next Story