खुशखबरी: अब समय से पहले चलेगी लखनऊ में मेट्रो, कम हुआ इंतजार
मार्च से मेट्रो की सवारी का इंतजार कर रहे राजधानीवासियों के लिए खुशखबरी है। उनका इंतजार दो माह कम करने की तैयारी हो रही है। जनता के लिए मेट्रो का संचालन मार्च की बजाय जनवरी से ही शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए एलएंडटी के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि शेष कार्यों को तेजी के साथ पूरा किया जाए, लेकिन गुणवत्ता में किसी तरह की कोई खामी न हो। इस दौरान प्रमुख सचिव आवास सदाकांत और एलमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पहले चरण में मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलाया जाना है, जिसका निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। एलएमआरसी ने अक्तूबर तक निर्माण कार्य को पूरा करना का खाका खींचा है। इसके बाद शेष कार्यों को पूरा किया जाएगा।
फिर मेट्रो रूट के ट्रायल का काम शुरू होगा। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक करीब साढ़े आठ किमी मेट्रो का पूरा रूट एलीवेटेड है। चारबाग से आगे केकेसी से पास से हजरतगंज तक मेट्रो का रूट अंडरग्राउंड रहेगा, जिसका निर्माण इस महीने के अंत से शुरू होने की उम्मीद है। इसको लेकर इन दिनों मिट्टी की जांच का काम चल रहा है।
इसके लिए मेट्रो का ट्रायल भी पहली दिसंबर की बजाय महीने भर पहले यानी एक नवंबर को ही शुरू हो जाएगा। वहीं, मेट्रो कार्य के लिए केंद्र से करीब 410 करोड़ रुपये की धनराशि अगले तीन दिनों में मिल जाएगी। इसको लेकर मुख्य सचिव की केंद्रीय सचिव से वार्ता भी हो चुकी है।
शुक्रवार को मेट्रो कार्य की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को कार्य समय से एक महीने पहले पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को मेट्रो कार्य की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को कार्य समय से एक महीने पहले पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
अंतिम चरण में है निर्माण कार्य
उन्होंने कहा कि इसके लिए एलएंडटी के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि शेष कार्यों को तेजी के साथ पूरा किया जाए, लेकिन गुणवत्ता में किसी तरह की कोई खामी न हो। इस दौरान प्रमुख सचिव आवास सदाकांत और एलमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पहले चरण में मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलाया जाना है, जिसका निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। एलएमआरसी ने अक्तूबर तक निर्माण कार्य को पूरा करना का खाका खींचा है। इसके बाद शेष कार्यों को पूरा किया जाएगा।
फिर मेट्रो रूट के ट्रायल का काम शुरू होगा। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक करीब साढ़े आठ किमी मेट्रो का पूरा रूट एलीवेटेड है। चारबाग से आगे केकेसी से पास से हजरतगंज तक मेट्रो का रूट अंडरग्राउंड रहेगा, जिसका निर्माण इस महीने के अंत से शुरू होने की उम्मीद है। इसको लेकर इन दिनों मिट्टी की जांच का काम चल रहा है।
Next Story