Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रर्दशन

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगातार हो रही लूट और डकैती के विरोध में सांसद मुरली मनोहर जोशी के आदेश पर बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नजीराबाद थाने का घेराव किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नजीराबाद थाने के बाहर प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदेश में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने एक साथ थाने पर प्रदर्शन किया. हाल ही में कानपुर के सराफा कारोबारी के घर हुई डकैती को पार्टी ने अपने प्रर्दशन का मुख्य मुद्दा बनाया. बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुमटी चौराहे से नजीराबाद थाने तक जुलूस के रूप में थाने का घेराव किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

थाने का घेराव करते समय कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में घुसने की भी कोशिश की जिसके कारण पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. हाथो में तख्ती लिए सभी कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए.
Next Story
Share it