Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा से इस्तीफा देकर पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने थामा बीजेपी का दामन

अमरोहा: गजरौला में दो दिन पूर्व अचानक समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देकर अमरोहा जनपद के राजनीतिक गलियारों में भूचाल लाने वाले पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया शुक्रवार को लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल कर लिया.

इसकी खबर यहां आते ही समर्थक खुशी से झूम उठे और मिठाइयां बांटी. शुक्रवार को लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी की मौजूदगी में पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल बीजेपी में शामिल हो गए. उनके साथ सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वेद पाल सिंह सहित सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहे.

लखनऊ में मौजूद पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब उनका मकसद सांप्रदायिक ताकतों और भ्रष्टचारियों को सबक सिखाना रहेगा. वह पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीतियों का अनुसरण करेंगे.

उधर, उनके बीजेपी में शामिल होने की खबर यहां मिलते ही समर्थक खुशी से झूम उठे. पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल के आवास पर उनके निजी सचिव दीपक जैन की अगुवाई में मिठाई बांट कर जश्न मनाया गया.

बता दें कि दो दिन पहले बुधवार को पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने आनन-फानन में प्रेस वार्ता में सपा छोड़ने का ऐलान किया था .बृहस्पतिवार की देर रात वह अपने तमाम समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने लखनऊ रवाना हो गए थे.
Next Story
Share it