Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

BJP के पोस्टर में हनुमान अवतार में योगी आदित्यनाथ, हाथ में राम मंदिर

BJP के पोस्टर में हनुमान अवतार में योगी आदित्यनाथ, हाथ में राम मंदिर
X
लखनऊ. यूपी चुनाव के मद्देनजर सियासत धीरे-धीरे गरमाती नजर आ रही है। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पोस्टर वार का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है।

Cm0fz3PXEAAUjQ6

 Cm0fzC0W8AA4KTw





इसी क्रम में बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ का एक पोस्टर सामने आया है जो विवादों को तूल दे सकता है। गोरखपुर में ईद के मौके पर पर बीजेपी की अल्पसंख्यक इकाई ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें योगी आदित्यनाथ को हनुमान के रूप में दिखाया गया। पोस्टर में हनुमान रूपी योगी पहाड़ की जगह हाथ में राम मंदिर उठाए हुए हैं।

पोस्टर में लिखा है, 'सारा यूपी डोल रहा है, योगी-योगी बोल रहा है।

2017 में योगी आएंगे, राम मंदिर बनवाएंगे। मुस्लिम समाज मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।' गौर हो कि इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या, अमित शाह, प्रियंका गांधी, नीतीश कुमार और अन्य लोगों के विवादित पोस्टर जारी हो चुके हैं।

Next Story
Share it