फराज था आतंकी, इस वीडियो ने खोली पोल
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्टोरेंट में बीते दिनों हुए आतंकी हमले के दौरान भारतीय लडकी तारिषी के लिए दोस्त फराज ने जान दे दिया। हमले के बाद शुरुआत में ऐसी तमाम खबरें चलीं, जिसमें फराज को होरो की तरह पेश किया गया। कहा गया कि हिंदू दोस्त के लिए मुस्लिम छात्र ने जिंदगी बलिदान कर दी। मगर इस बीच बांग्लादेश की पत्रिका Dailyniropekkha ने एक वीडियो के साथ सनसनीखेज खुलासा किया है कि फराज भी आतंकियों का दोस्त था। वह हमले में शामिल मुख्य आतंकी निब्रस इस्लाम का वह गहरा दोस्त है। आखिर वह बंदूक के साथ आखिर रेस्टोरेंट में क्या कर रहा था। क्योंकि वीडियो में फराज हाथ में बंदूक लेकर निगरानी करता दिख रहा है। इसके अलावा कुछ दोस्तों के साथ उसकी फोटो जारी हुई है। जिसमें आशंका जाहिर की जा रही है कि हमले में शामिल कम उम्र के आतंकी उसके साथ हैं।
पहले मीडिया ने फराज को हीरो की तरह पेश किया
जब रेस्टोरेंट में हुए आतंकी हमले में भारतीय छात्रा तारिशी जैन सहित 20 विदेशियों के मारे जाने की खबर हुई तो बांग्लादेश मीडिया ने एक चर्चित साइडस्टोरी ब्रेक की। जिसमें कहा गया कि आतंकी कुरान की आयतें सुनाने वालों को छोड़ दे रहे थे, फराज ने आयतें सुनाई तो आतंकियों ने उसे जाने को कह दिया। मगर उसने कहा कि वह दोस्त तारिशी को छोड़कर नहीं जाएगा। जिसे उसे भी जान गंवानी पड़ी।
https://youtu.be/EdPXImF1s_U
नई कहानी-फराज भी निकला आतंकियों का साथी
बांग्लादेश की Dailyniropekkha नामक पत्रिका ने एक वीडियो के जरिए खुलासा किया तो अब वहां की मीडिया फराज के आतंकी होने की कहानी चला रही। कहा जा रहा है कि रेस्टोरेंट पर हमला करने वाले आतंकी फराज के दोस्त थे। जब आतंकी विदेशियों को बंधक बनाए थे तो फराज भी उसमें शामिल थे।
स्कूल में पढ़ाई के दौरान फराज से हुई तारिशी की दोस्ती
बता दें कि तारिशी अपने दोस्त अबिंता कबीर और फराज हुसैन के साथ उस रात रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थी। जब यह घटना हुई। तीनों अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल ढाका में साथ-साथ पढ़ते थे तब से गहरी दोस्ती हुई।
पहले मीडिया ने फराज को हीरो की तरह पेश किया
जब रेस्टोरेंट में हुए आतंकी हमले में भारतीय छात्रा तारिशी जैन सहित 20 विदेशियों के मारे जाने की खबर हुई तो बांग्लादेश मीडिया ने एक चर्चित साइडस्टोरी ब्रेक की। जिसमें कहा गया कि आतंकी कुरान की आयतें सुनाने वालों को छोड़ दे रहे थे, फराज ने आयतें सुनाई तो आतंकियों ने उसे जाने को कह दिया। मगर उसने कहा कि वह दोस्त तारिशी को छोड़कर नहीं जाएगा। जिसे उसे भी जान गंवानी पड़ी।
https://youtu.be/EdPXImF1s_U
नई कहानी-फराज भी निकला आतंकियों का साथी
बांग्लादेश की Dailyniropekkha नामक पत्रिका ने एक वीडियो के जरिए खुलासा किया तो अब वहां की मीडिया फराज के आतंकी होने की कहानी चला रही। कहा जा रहा है कि रेस्टोरेंट पर हमला करने वाले आतंकी फराज के दोस्त थे। जब आतंकी विदेशियों को बंधक बनाए थे तो फराज भी उसमें शामिल थे।
स्कूल में पढ़ाई के दौरान फराज से हुई तारिशी की दोस्ती
बता दें कि तारिशी अपने दोस्त अबिंता कबीर और फराज हुसैन के साथ उस रात रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थी। जब यह घटना हुई। तीनों अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल ढाका में साथ-साथ पढ़ते थे तब से गहरी दोस्ती हुई।
Next Story