Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नमामि गंगे परियोजना का केशव प्रसाद मौर्या ने शुभारंभ किया

इलाहाबाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को 112 नमामि गंगे परियोजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर केशव मौर्या ने कहा कि जो लोग अच्छे कामों और देश की योजनाओं को पूरा करने में बाधा बन रहे हैं, उनको 2017 में जनता सबक सिखाएगी.

मौर्या ने कहा कि केंद्र सरकार यूपी में जो भी परियोजना का काम करना चाहती है, प्रदेश सरकार उसमें रोड़ा बन जाती है. वहीं, साध्वी निरंजन ने कहा कि मोदी जी के पास परियोजनाएं बहुत हैं, लेकिन इसमें प्रदेश सरकार रुकावट पैदा करती है. नमामि गंगे प्रोजेक्ट मोदी जी का सपना है, जिसे साकार करना ही है.

साध्वी ने कहा कि मोदी जी का कहना है कि पहले अपनी संस्‍कृति को बचाएं, देश और गंगा को साफ रखें, तभी हम भी स्वस्थ रहेंगे और देश को प्रदूषण मुक्त कर पाएंगे.
Next Story
Share it