Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश के ये प्रोजेक्ट, जो पूरे हो गए तो दोबारा यूपी की सत्ता मिलना तय

सपा सरकार इन सभी बड़े कामों को सरकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाप्त करवाना चाहती है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि अखिलेश सरकार के यह बड़े काम सूबे की जनता के बीच सपा सरकार की बनी गुंडागर्दी की छवि को ही नहीं बल्कि युवा मुख्य्मंत्री अखिलेश को दोबारा यूपी की सत्ता दिला  सकते है.

विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेंगे अखिलेश 

सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव ने इसी के चलते इन कामो को चुनाव से पहले पूरा करने का आदेश अपने कार्यालय के अफसरों को दिया है. बताया जाता है कि सूबे के युवा मुख्य्मंत्री अखिलेश अपनी सरकार की साफ सुथरी छवि और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच अगला चुनाव लड़ना चाहते है. जिसको लेकर वह इन दिनों अपने अफसरों से यह बात साफ कर चुके है कि चुनाव की घोषणा से पूर्व विकास के समस्त काम पुरे हो जाने चाहिए.

जनता का झुकाव हो सकता है सपा की ओर

दरअसल सरकार के यह काम प्रदेश की जनता का झुकाव सपा पार्टी की तरफ कर सकते है. सपा सरकार के इन कामों में से पहला 'आगरा एक्सप्रेसवे' है. इस मार्ग के बन जाने से लोगो को बड़ी सुविधा हो जाएगी. 8 .775 करोड़  की लागत से बनाए जा रहे इस रास्ते के बन जाने से दिल्ली आदि स्थानों पर पहुंचने में काफी समय बचेगा. इसी तरह सूबे की राजधानी में दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बनवाई जा रही मेट्रो योजना का काम पूरा होने से सड़क जाम की दिक्कत का सामना कर रही लखनऊ की जनता को मुक्ति मिल जाएगी

जानें कौन से हैं यह काम 

यही नहीं इसके अलावा 3 करोड़ 743 लाख रुपये की लागत से बनायीं जाने वाली फोरलेन का काम पूरा होने से लांग ड्राइव का सफर करना आसान हो जायेगा. मालूम हो कि अभी तक वन वे होने से इस मार्ग से गुजरना काफी मुश्किल होता था. फोरलेन बन जाने से सभी की मुश्किलें आसान हो जाएँगी. इसी तरह लखनऊ में रायबरेली रोड पर 460 रुपये की लागत से बनाए जाने वाले स्टेडियम के बन जाने से लखनऊ में भी लोग बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे. और तो और कैंसर हॉस्पिटल के बन जाने से लोगों को दर-दर की ठोकरें नहीं कहानी पड़ेंगी. इसके अलावा 1 करोड़ 500 लाख रुपये की लागत से बनवाया जाने वाला आईटी सिटी है. जिसके पूरा होने के बाद यूपी की जनता के बीच अखिलेश की छवि सुधर जाएगी.

अखिलेश भुना सकते है इन कामो को 

बहरहाल साल 2017 का चुनाव अखिलेश यादव अपने इन्हीं छह विकास कार्य को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाना चाहते है. बताया जाता है कि यह काम अगर समय से पूरे करा दिए जाते है तो जनता के बीच जाकर अगर बीजेपी या अन्य पार्टी विकास के मुद्दे जनता के बीच उठाएगी तो अखिलेश अपने इन्ही कामो का उदाहरण देकर जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. समझा जाता है कि सपा सरकार के यह छह काम युवा मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव की तकदीर का फैसला कर सकते है.
Next Story
Share it