Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तेज प्रताप ने भरी सभा में 'चैनल ' के रिपोर्टर को दी धमकी, कहा- आप पत्रकार हैं इसलिए, वर्ना...

बिहार में सत्तासीन राष्ट्रीय जनता दल के 20वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में मंगलवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब पार्टी अध्यक्ष लालू यादव और उनके बेटे तेज प्रताप मीडिया पर भड़क गए. दरअसल, मंच पर बैठे तेज प्रताप एक फोटोग्राफर का कैमरा लेकर तस्वीरें देख रहे थे. तभी 'रिपोर्टर ' के कैमरे ने उनको कैप्चर कर लिया. इस बात पर भड़के हेल्थ मिनिस्टर ने मंच से 'देख लेने' की धमकी दी.

तेज प्रताप ने मंच पर माइक संभालते हुए कहा, 'आप पत्रकार हैं इसलिए सम्मान करते हैं, नहीं तो मानहानि का केस कर देंगे.' हालांकि, धमकी के बाद मीडियाकर्मियों के समारोह का बहिष्कार करने पर लालू ने बीच-बचाव किया और फिर बात को भूल जाने की बात कही.



 





 



...और सरेआम दे दी धमकी



इसके बाद भी जब वीडियो डिलीट करने से मना किया गया तो मंत्री ने माइक लेकर सरेआम धमकी दे डाली. उन्होंने कहा, 'आप पत्रकार हैं इसलिए इज्जत कर रहे हैं. उसको डिलीट करिए नहीं तो केस कर देंगे... मानहानि का केस कर देंगे.' इससे ठीक पहले लालू यादव ने भी मंच पर बुलाकर वीडियो डिलीट करने की मांग की और तेजप्रताप की बात मान लेने की सलाह दी.



लालू बोले- छूट जाती नौकरी



मंच से धमकी देने के बाद समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. जैसे ही सब बाहर निकलने को हुए लालू यादव ने मोर्चा संभाला और बेटे को समझाया कि ऐसे नहीं बोला जाता है. काफी मान-मनव्वल के बाद पत्रकार वापस सीट पर बैठे. समारोह में जब लालू यादव के बोलने की बारी आई तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'अच्छा हुआ आप लोग नहीं गए. आपकी खबर छूट जाती तो नौकरी भी जा सकती थी.'

Next Story
Share it