Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ऑपरेशन मिलन : सम्मान‌ित क‌िए गए 11 थानेदार

आईजी जोन के आदेश पर 11 जिलों में महीने भर तक चले ऑपरेशन मिलन में पुलिस ने चार सौ बिछड़ों को अपनों से मिलाया। इस पर आईजी ने सोमवार को विभिन्न जिलों के 11 थानेदारों को सम्मानित किया। इनमें दो लखनऊ के हैं।



आईजी जोन ए सतीश गणेश ने बताया कि लापता/अपहृत लोगों की तलाश के लिए एक से 30 मई तक चले ऑपरेशन मिलन में पुलिस ने चार सौ लोगों को परिवारीजनों से मिलाया।

इसके लिए एसओ हसनगंज दिनेश सिंह व एसओ इंदिरानगर नोवेंद्र सिंह सिरोही के साथ रायबरेली के लालगंज थाने के इंस्पेक्टर धनंजय सिंह, सीतापुर के तंबौर थाने के इंस्पेक्टर रमाशंकर यादव, बाराबंकी के फतेहपुर थाने के इंस्पेक्टर मोहन वर्मा, अमेठी के मुसाफिरखाना थाने के इंस्पेक्टर प्रभात कुमार तिवारी,लखीमपुर खीरी की क्राइम ब्रांच के एसआई फूलचंद्र, हरदोई के एसओ कासिमपुर भानुप्रताप सिंह, उन्नाव के एसओ बांगरमऊ प्रदीप कुमार यादव, सुल्तानपुर के एसओ धम्मौर वीनेश यादव व अंबेडकरनगर के एसओ अकबरपुर महेंद्र प्रताप सिंह को सोमवार को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसओ हसनगंज दिनेश सिंह ने ऑपरेशन मिलन में 12 लोगों को परिवारीजनों से मिलाया। एसओ इंदिरानगर नोवेंद्र सिंह सिरोही ने 7 नाबालिग लड़कियों समेत नौ महिलाओं को घरवालों से मिलाया।
Next Story
Share it