Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > स्वास्थ्य मेला में सैकडों मरीजों का उपचार, ग्राम प्रधानों ने सम्भाली स्वास्थ्य मेला की व्यवस्थायें
स्वास्थ्य मेला में सैकडों मरीजों का उपचार, ग्राम प्रधानों ने सम्भाली स्वास्थ्य मेला की व्यवस्थायें

X
- बरौली,अकोस कैम्प लगा पढाया ग्रामीणों को सफाई का पाठ
अकोस। {तुलसी राम }ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अभियान के तहत बलदेव के गांव बरौली अकोस,सरायसालवान,नेरा आदि ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोग के सैंकडों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण कर उपचार किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में पहुंची टीम ने ग्रामीणों से अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। अकोस के नगला संजा स्थित नव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाये मेले में जहां डा0 गोपाल गर्ग के नेत्रत्व में एस0के0 गौतम,डा0सोनल शर्मा,एक्सरे टेक्नीशियन गौरव रावत,गजेन्द्र पाराशर,कमलेश शर्मा,ज्योति शर्मा,राजेश आदि चिकित्सा कर्मियों ने मलेरिया,बुखार संम्बन्धी रोग,हीमोग्लोविन,बलगम,शुगर,मूत्र की आदि की जांच के चार सौ मरीजों का चैकअप किया गया।
वहीं बरौली में बलदेव सीएचसी प्रभारी बीएस सिसोंदिया की टीम ने लगांये द्वारा स्वास्थ्य मेले में पांच सौ के करीव ग्रामीणों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हैं दवायें वितरित की।
इस मौंके पर ओमवीर सिंह प्रधान,जयपाल छौंकर,रामखिलाडी,बच्चन पहलवान,हंसोंदेवी प्रधान बरौली,चन्द्रपाल सिंह, धर्मवीर सिंह,सत्यबीर सिंह प्रधान नेरा आदि का विशेष सहयोग रहा।
मंगलवार को बलदेव के अकोस,बरौली,सरायसालवान एवं नेरा आदि ग्राम पंचायतों में आयोजित किये गये जीवन रक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य मेलों की टैंट,मेज कुर्शियां,पंखे,जनरेटर एवं स्वास्थ्य टीम के चाय नास्ते आदि की व्यवस्थाओं के खर्च आदि का वहन सम्बन्धित ग्राम प्रधानों ने उठाया।

हावी रहीं अव्यवस्थाऐं- मंगलवार को बलदेव में अकोस, बरौली, सरायसालवान एवं नेरा आदि पंचायतों में घर के नजदीक मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की खबर लगते ही महिलाओं एवं पुरूर्षों की बडी मात्रा में आमद रही। लेकिन मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लड,यूरिन,बलगम,वीपी की जांच आदि की व्यवस्थायें न होने से मरीजों को निराशा हाथ लगी। कई मरीज तो चिकित्सा टीम से इस बात को लेकर उलझते देखे गये। बाद में इन मरीजों को लाल,पीली,हरी गोली एवं कैप्शूल से संतोश करना पडा।
फोटो-1 अकोस के नगला संजा स्थित नव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिलाओं का चैकअप करती महिला चिकित्सक
फोटो-2 बरौली गांव में स्वास्थ्य मेले में मरीजों को देखते चिकित्साकर्मी
Next Story