Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कैब‌िनेट ‌व‌िस्तार पर आया मायावती का बड़ा बयान, मोदी की बातें हवाहवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कैबिनेट विस्तार ‌‌विधानसभा चुनाव से पहली की जाने वाली महज एक नाटकबाजी है, ये बात बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी के कैबिनेट विस्तार के बाद जारी बयान में कहीं।

विस्तार के पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है, मायावती का कहना है कि ये बातें सिर्फ लोगों को बरगलाने के लिए हैं।

बसपा सुप्रीमो का कहना है कि मोदी की कैबिनेट में विस्तार खासकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखकर ये विस्तार किया गया है।




मोदी की बातें हवाहवाई


मायावती का कहना है कि विस्तार के इस शिगूफे को इसलिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है कि केंद्र सरकार के दो साल में सिर्फ बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों के हित में काम हुए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, गरीबों, किसानों, मजदूरों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की पूरी तरह उपेक्षा की गई है। मायावती ने कहा कि अखबारों के संपादकों से बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी ने खुद ये बात मानी है कि महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर सरकार खरी नहीं उतरी है।

मायावती ने कहा, प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में अंतर है, उनके विकास के एजेंडे कोरी बयानबाजी और हवाहवाई बयान हैं।।


Next Story
Share it