Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

खुद को नेताजी का ओएसडी बताकर बड़े-बड़ों को चूना लगाता था ये

खुद को मुलायम सिंह का ओएसडी बताकर ठगी करने वाले को पुलिस ने दुर्गापुर रोड अमेठी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ‌की शिनाख्त अमेठी के रादेपुर के रहने वाले अजय मिश्र के रूप में हुई है। अजय की दसवीं फेल है और उसकी उम्र 28 साल है।

अजय के साथ प्री-एक्टिवेटेड सिम बेचने वाले अंकेश कसोधन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी दुकान मधुरमिलन टेलीकॉम से ही सिम खरीदकर अजय जालसाजी करता था।

आरोपी अजय खुद को पार्टी कार्यालय से ओएसडी अरविंद सिंह बताकर फोन करता और कहता, नेताजी ने लखनऊ बुलाया है और नेताजी आपसे बहुत नाराज हैं। एसएमएस करके नीलम मिश्रा का इलाहाबाद बैंक का अकाउंट नंबर देकर वसूली करता था। इस पैसे से हवाई जहाज से घूमता और ऐश करता था।




यूं सामने आया मामला


बता दें कि बीते दिनों आरोपी ने ज्योतिबाफुले नगर के विधायक एम चंद्रा पर रौब गांठकर उनसे ठगी करने की कोशिश की थी। घबराए विधायक ने फोन अपने बेटे कपिल चंद्रा को पकड़ा दिया।

ठग ने कपिल को एक अकाउंट नंबर देते हुए तत्काल 6500 रुपये जमा कराने के लिए कहा। शक होने पर विधायक के बेटे ने सपा सुप्रीमो के ओएसडी से मुलाकात की तो मामला सामने आया।

बीते बृहस्पतिवार को कपिल चंद्रा ने हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात फोन नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आरोपी सपा सुप्रीमो सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का नाम बताकर विधायकों, अफसरों और सपा नेताओं के साथ ठगी कर चुका है। आरोपी पर 2015 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री का पीए बनकर डॉक्टरों और सीएमएस के साथ ठगी के मामले में बहराइच में मुकदमे भी दर्ज हैं।


Next Story
Share it