Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा मुखिया के खिलाफ आईपीएस अमिताभ ठाकुर मनाएंगे 'अन्याय दिवस'

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा कथित तौर पर दी गई धमकी एक बार फिर चर्चा में होगी. आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें फोन पर धमकी 10 जुलाई, 2015 को मिली थी.

10 जुलाई को मुलायम सिंह ने कथित धमकी दी थी

एक साल बाद इस 10 जुलाई को याद करते हुए वह इसे ‘अन्याय दिवस’ के रूप में मनाएंगे. आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि 10 जुलाई को मुलायम सिंह ने मंत्री गायत्री प्रजापति पर मुकदमा दर्ज होने के अगले दिन फोन पर धमकी दी थी. उसके अगले दिन अमिताभ ने थाना हजरतगंज में इस घटना की शिकायत दी थी.

एक साल कानूनी लड़ाई लड़ते बीता

उन्होंने बताया कि उसी रात उन दोनों के खिलाफ थाना गोमतीनगर में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के अलावा दो दिन बाद उन्हें अचानक निलंबित कर दिया था. इसके बाद उनका पिछला एक साल कानूनी लड़ाई लड़ते बीता.

उपवास रखते हुए हवन करेंगे

अमिताभ ने कहा कि वे इस दिन को सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करने के अन्याय दिवस के रूप में याद करेंगे और उपवास रखते हुए सत्ता में बैठे मदांध लोगों के लिए बुद्धि-शुद्धि हवन करेंगे.
Next Story
Share it