Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी के लोग सांप्रदायिक हैं, दंगा कराते हैं-शिवपाल

अलीगढ़- अयोध्या में रामायण सम्मेलन पर बोले शिवपाल यादव- बीजेपी के लोग सांप्रदायिक हैं, दंगा कराते हैं जैसे ही चुनाव आते हैं BJP के लोग भावनाएं भड़काते है, किसी भी कीमत पर दंगा नही होने देंगे, दंगाईयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

जवाहरकांड में आईबी ने समय से रिपोर्ट नहीं दी, मथुरा कांड केंद्रीय गृह मंत्रालय की असफलता का परिणाम है, सरकार ने शिक्षा, सड़क, सिंचाई पर काम किया है, जब तक गांव का विकास नहीं होगा देश का विकास नहीं होगा प्रदेश में 605 छोटे-बड़े पुल बनाए है, अलीगढ़ को भी जोड़ेगे, प्रदेश का सबसे बड़ा पुल बरेली-बदायूं-अलीगढ़ को जोड़ेगा

समाजवादी पार्टी और मजबूत हो रही है, 2017 में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी सपा कौमी एकता दल के विलय पर बोले शिवपाल यादव नेताजी के आदेश पर हुआ कौमी एकता दल का विलय, रालोद के गठबंधन पर नेताजी फैसला करेंगे
Next Story
Share it