Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > खराब परफॉरमेंस वाले जिला संगठन मे बदलाव होगा, सपा विधायकों के टिकट भी कटेंगे
खराब परफॉरमेंस वाले जिला संगठन मे बदलाव होगा, सपा विधायकों के टिकट भी कटेंगे
लखनऊ-विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी सक्रिय,सपा ने 36 MLC को सौंपी 18 मंडलों की जिम्मेदारी प्रत्याशियों और संगठन की परफॉरमेंस पर सौंपेंगे रिपोर्ट 36 MLC 18 मंडलों की रिपोर्ट सपा सुप्रीमो को सौंपेंगे,विधायकों के कामकाज की भी रिपोर्ट देंगे सपा कार्यकर्ताओं, नेताओं ,अन्य माध्यमों से जुटाएंगे जानकारी 15 दिन में मुलायम सिंह यादव को देंगे रिपोर्ट,खराब परफॉरमेंस वाले जिला संगठन मे बदलाव होगा खराब परफॉरमेंस वाले सपा विधायकों के टिकट भी कटेंगे
Next Story