18 हजार कमाने वाली महिला, जानें कैसे बनी करोड़ों की मालकिन ?
मुंबई: मुंबई की रहने वाली और 18 हजार रुपए कमाने वाली वृषाली बामने नाम की एक महिला ने तीन सालों के अंदर ही आलीशान बंग्ला खरीद लिया. मुंबई के अलग अलग इलाकों में 5 फ्लैट ले लिए. 4 लग्जरी कारें और 2 बुलेट बाइक खरीद लीं और लाखों के सोने, चांदी के गहनों की भी मालकिन बन गई.
कहानी है हेराफेरी के धंधे में उस्ताद उस महिला की जिसने तीन सालों में अपनी कंपनी को करोड़ों का चूना लगाकर खुद को मालामाल बना लिया. पुलिस के मुताबिक, वृषाली बामने नाम की ये महिला एक कंपनी में अस्सिटेंट अकाउंटेंट के पद पर काम करती थी. लोगों के अकाउंट में सैलेरी ट्रांसफर करना इसकी ही जिम्मेदारी थी और इसने अपने उसी काम के जरिए कंपनी को करोड़ों का चूना लगा दिया.
जांच में पुलिस को पता चला है कि वृषाली ने एक बार कंपनी के अकाउंट से अपने अंकाउंट में अपनी सैलेरी के 18 हजार रुपयों की जगह 36 हजार ट्रांसफर कर दिए. किसी को शक नहीं हुआ तो इसकी हिम्मत बड़ गई और फिर ये कंपनी के करोड़ों रुपयों को अपने रिश्तेदारों के अंकाउंट में ट्रांसफर कर अपनी जेब भरती रही.
पुलिस के मुताबिक कंपनी को इस पर बहुत भरोसा था इसलिए जब भी ऑडिट की बात आई तो इसके मना करने पर कंपनी ने ऑडिट भी नहीं करवाया और किसी को इसके इरादों की भनक तक नहीं लगी.
पुलिस के मुताबिक, कंपनी वालों के भरोसे की आड़ में वुषाली तीन सालों तक उन्हें चूना लगाती रही लेकिन इसी साल मार्च में कंपनी के आडिट में 2 करोड़ रुपयों की गड़बड़ पाई गई. कंपनी के कर्मचारियों ने जब वृषाली को पूचताछ करने के लिए बुलाया तो वहां बहाना बनाकर वहां से रफूचक्कर हो गई. वृषाली के इस तरह फरार हो जाने पर लोगों को शक हुआ और जब तीन सालों का ऑडिट कराया गया तो सभी के होश उड़ गए.
ऑडिड के दौरान पता चला की तीन सालों में कंपनी को करोड़ों रुपयों का चूना लग चुका है. वृषाली के खेल का खुलासा होने के बाद फौरन कंपनी के आला अधिकारियों ने पुलिस को मामले की खबर कर दी और फिर जांच के बाद पुलिस ने वृषाली और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जब वृषाली की संपत्ति की जांच की तो उसके भी होश उड़ गए. कंपनी के पैसों का गबन कर इसने मुंबई के सातारा में 3 मंजिला आलीशान बंग्ला खरीदा था. जिसके टेरिस पर स्विमिंग पूल है. हेराफेरी के पैसों से उसने मुंबई से सटे डोम्बीवली में 2 से ढाई करोड़ रुपयों के पांच फ्लैट भी खरीदे. इतना ही नहीं उसके पास 8 लाख से लेकर 22 लाख रुपयों की पांच गाड़ियां भी हैं. 18 हजार रुपए महीना कमाने वाली एक महिला के करोड़ों की इस हेराफेरी की कहानी सामने आने के बाद लोग हैरान हैं.
कहानी है हेराफेरी के धंधे में उस्ताद उस महिला की जिसने तीन सालों में अपनी कंपनी को करोड़ों का चूना लगाकर खुद को मालामाल बना लिया. पुलिस के मुताबिक, वृषाली बामने नाम की ये महिला एक कंपनी में अस्सिटेंट अकाउंटेंट के पद पर काम करती थी. लोगों के अकाउंट में सैलेरी ट्रांसफर करना इसकी ही जिम्मेदारी थी और इसने अपने उसी काम के जरिए कंपनी को करोड़ों का चूना लगा दिया.
जांच में पुलिस को पता चला है कि वृषाली ने एक बार कंपनी के अकाउंट से अपने अंकाउंट में अपनी सैलेरी के 18 हजार रुपयों की जगह 36 हजार ट्रांसफर कर दिए. किसी को शक नहीं हुआ तो इसकी हिम्मत बड़ गई और फिर ये कंपनी के करोड़ों रुपयों को अपने रिश्तेदारों के अंकाउंट में ट्रांसफर कर अपनी जेब भरती रही.
पुलिस के मुताबिक कंपनी को इस पर बहुत भरोसा था इसलिए जब भी ऑडिट की बात आई तो इसके मना करने पर कंपनी ने ऑडिट भी नहीं करवाया और किसी को इसके इरादों की भनक तक नहीं लगी.
पुलिस के मुताबिक, कंपनी वालों के भरोसे की आड़ में वुषाली तीन सालों तक उन्हें चूना लगाती रही लेकिन इसी साल मार्च में कंपनी के आडिट में 2 करोड़ रुपयों की गड़बड़ पाई गई. कंपनी के कर्मचारियों ने जब वृषाली को पूचताछ करने के लिए बुलाया तो वहां बहाना बनाकर वहां से रफूचक्कर हो गई. वृषाली के इस तरह फरार हो जाने पर लोगों को शक हुआ और जब तीन सालों का ऑडिट कराया गया तो सभी के होश उड़ गए.
ऑडिड के दौरान पता चला की तीन सालों में कंपनी को करोड़ों रुपयों का चूना लग चुका है. वृषाली के खेल का खुलासा होने के बाद फौरन कंपनी के आला अधिकारियों ने पुलिस को मामले की खबर कर दी और फिर जांच के बाद पुलिस ने वृषाली और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जब वृषाली की संपत्ति की जांच की तो उसके भी होश उड़ गए. कंपनी के पैसों का गबन कर इसने मुंबई के सातारा में 3 मंजिला आलीशान बंग्ला खरीदा था. जिसके टेरिस पर स्विमिंग पूल है. हेराफेरी के पैसों से उसने मुंबई से सटे डोम्बीवली में 2 से ढाई करोड़ रुपयों के पांच फ्लैट भी खरीदे. इतना ही नहीं उसके पास 8 लाख से लेकर 22 लाख रुपयों की पांच गाड़ियां भी हैं. 18 हजार रुपए महीना कमाने वाली एक महिला के करोड़ों की इस हेराफेरी की कहानी सामने आने के बाद लोग हैरान हैं.
Next Story