Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रंग लाई सपा नेता डा. कुलदीप उज्ज्वल की कोशिश, जो अजित सिंह न कर सके वो कर दिया

बागपत विभानसभा सीट से सपा उम्मीदवार डा. कुलदीप उज्ज्वल की मेहनत रंग लाई, क्योंकि नौ साल बाद थाना खेकड़ा में कैद पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा ‘आजाद’ हो गई है। एसडीएम ने थाना परिसर में चौधरी साहब की प्रतिमा उनके सैकड़ों अनुयाइयों के सुपुर्द की। लोग खुशी से उछल पड़े और प्रतिमा को थाने से बागपत जाट भवन ले गए। कुलदीप उज्ज्ववल ने कहा कि यह उन्हें लोगों से मिली ताकत का फल है।

नौ साल पूर्व थाना पुलिस को स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा हसनपुर मसूरी गांव में सड़क किनारे पड़ी मिली थी। पुलिस ने प्रतिमा को कब्जे में लेकर मालखाने में रखवा दिया था। चौधरी साहब के समर्थक तभी से प्रतिमा को थाने से आजाद कराने का प्रयास करा रहे थे, लेकिन कोई प्रयास सफल नहीं हो सका। करीब एक माह से डा. उज्ज्वल तथा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह तेवतिया भी इसी प्रयास में लगे थे। प्रतिमा के लिए सपा नेता डा. कुलदीप उज्ज्वल ने डीएम को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। इस पर डीएम ने जल्द प्रतिमा उनके सुपुर्द करने का आश्वासन दिया था। डीएम के आदेश के बाद शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह के सैकड़ों समर्थक सपा नेता उज्ज्वल के साथ थाना परिसर पहुंचे। एसडीएम दीपाली कौशिक व सीओ श्वेताभ पांडेय ने डा. कुलदीप उज्ज्वल व डा. जगपाल तेवतिया के साथ मौजूद सभी अनुयाइयों को प्रतिमा सुपुर्द की। इसके बाद लोग नारेबाजी के बीच प्रतिमा को बागपत जाट भवन ले गए। इस दौरान डा. सुरेंद्र सिह धामा ब्रह्मपाल मेंबर, सुदेशपाल सिंह, सचिन धामा, गजेंद्र सिंह धामा आदि समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

गौरतलब है कि लोग नौ साल से चौधरी साहब की प्रतिमा आजाद कराने की मांग कर रहे थे, मगर 29 मई को डा. उज्ज्वल ने जाट भवन में चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा आजाद कराने का संकल्प लिया था। वह तभी से प्रतिमा को आजाद कराने का संघर्षरत थे।
Next Story
Share it