Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस, सपा, बसपा सिर्फ गरीबों की बात करते हैं, करते कुछ नहीं : अमित शाह

बस्‍ती: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को बस्‍ती के शि‍व हर्ष किसान पीजी कॉलेज में बूथ अध्‍यक्ष सम्‍मेलन में कहा कि मोदी यूपी मेंं दूध की नदिया बहाना चाहते हैं। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी यूपी को 24 घंटे बिजली देना चाहते। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा सिर्फ गरीबों की बात करते हैं।

अमित शाह ने यूपी की सपा सरकार और सीएम अखिलेश यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि सपा सरकार मे घोटाले हो रहे हैं। लॉ एंड आर्डर को सपाईयों ने लो और आर्डर करो बना दिया है। अमित शाह ने कहा कि यूपी में पलायन के लिए सीएम अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं। यूपी में कानून-व्यवस्था ओबामा की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि सपा सरकार की है।

अमित शाह ने सीएम अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने एम्स के लिए जमीन नहीं दीद्य अखिलेश जमीन नहीं देंगे फिर भी हम सेवा करेंगे।

अमित शाह ने बताया कि  22 जुलाई को पीएम मोदी का यूपी आगमन है। पीएम मोदी खाद कारखाने को शुरू करने आ रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि किसानों को सपा सरकार फायदा नहीं पहुंचा रही। सपा सरकार ने किसानों की फसल बीमा रोकी। सपा और बसपा के जाल से यूपी की जनता बाहर निकले। सपा सरकार में भूमाफिया सिर पर खड़े हैं।
Next Story
Share it