श्रावस्ती जिले के सैकड़ो बसपा समर्थकों ने पार्टी से तोडा नाता...
श्रावस्ती : (रवि पाठक )स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में आस्था प्रकट कर पार्टी छोड़ने वालो में मण्डलीय कोआरडीनेटर राम देव आर्या समेत कई पदाधिकारी शामिल जिसकी जितनी थैली भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का बहुजन समाज पार्टी पर आरोप लगाते हुवे श्रावस्ती जिले के सैकड़ो बसपा समर्थकों ने आज बहराइच के जैन अतिथि भवन में 2007 में बहराइच विधान सभा और 2012 में श्रावस्ती विधान सभा से चुनाव लड़ चुके युवा नेता विनोद त्रिपाठी के नेतृत्व में जमा होकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो माया वती पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुवे पार्टी से त्याग पत्र देने का ऐलान किया गत 22 जून को ही पार्टी छोड़ चुके विनोद समर्थक सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने जिसमे दर्जनों वर्तमान व् पूर्व पदाधिकारी शामिल थे स्वामी प्रसाद मौर्या पर अपनी आस्था प्रकट की बहुजन समाज पार्टी छोड़ने वालों में मण्डल कोआर्डिनेटर राम देव आर्या अमर नाथ प्रजापति लाल जी राव सिपाही लाल राव रमेश राव शोभा राम राव स्वामी दयाल यादव झिवधन राव राहुल सिंह नसीर अहमद नेक राम पाण्डेय उपेन्द्र सिंह पप्पू मिश्रा प्रवेस कुमार पाटेश्वरी प्रसाद पाण्डेय जगत राम राव धर्म राज राव ननके प्रसाद राव मगन बिहारी नन्हे राम राव भुनेश कुमार गौतम नन्द कुमार राव जगदीश प्रसाद राव छोटे लाल राव जगत राम राव आदि पार्टी के वर्तमान व् पूर्व पदाधिकारी शामिल हैं
Next Story