Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा अपराधियों को नहीं देगी टिकट : शिवपाल


लखनऊ : समाजवादी पार्टी में कौमी एकता दल का विलय नहीं हो पाने से लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव आज भी आहत दिखे। उन्होंने कहा कि वह मुख्तार को नहीं, अफजाल व उनके भाई को पार्टी में शामिल कराना चाहते थे। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में सपा किसी अपराधी को टिकट नहीं देगी। इस मामले को लेकर हमारे घर में कोई विरोध नहीं है।



शिवपाल चंदौली के कसवढ़ स्थित श्री चंद उदासीन महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा को गुंडों की पार्टी बताते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ, साक्षी महाराज के साथ ही अपने प्रदेश अध्यक्ष की कुंडली पर भाजपा को गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में हमने पांच वर्ष के लिए जिन योजनाओं की घोषणा की थी, उन्हें तीन वर्षों में ही पूरा कर दिया। इसके विपरीत नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे के नाम पर लोकसभा चुनाव जीता था और दो वर्ष बीतने के बाद भी गंगा की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। पीएम ने मां गंगा को धोखा दिया, जबकि हमने वरुणा और गोमती को स्वच्छ करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। यही नहीं, कई विलुप्त होती नदियों को पुन: अस्तित्व में लाने का कार्य किया है।



गांवों को सड़क से जोड़ा, स्टेट हाईवे गड्ढा मुक्त



लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सपा के कार्यकाल में 44 हजार किमी सड़कें बनाकर सभी पिछड़े गांवों को मुख्य मार्गों से जोडऩे के साथ ही स्टेट हाईवे को पूरी तरह गड्ढामुक्त कर दिया गया है।



सौर ऊर्जा से चलेंगी ट्यूबवेल व नहरें



उन्होंने कहा कि बिजली की खपत व समस्या को दूर करने के लिए सभी ट््यूबवेलों व लिफ्ट कैनालों को सौर ऊर्जा से लैस किया जाएगा। प्रथम चरण में इसके लिए छह हजार इकाइयों को सौर ऊर्जा से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Next Story
Share it