Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दादा मियां मजार, में रोजा इफतार में शामिल हुए शिवपाल

लखनऊ : दादा मियाँ मजार, में लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बड़ी संख्या में लोगो के साथ रोजा इफतार किया। 

श्री यादव ने कहा कि रमज़ान का पवित्र महीना इंसान को एक नेक बंदे में तबदील कर देता है। रहमतों और बरकतों का यह महीना पूरी इंसानियत के लिए संयम और नेकी का पैगाम लेकर आता है। यह महीना हमें गरीबों व यतीमों की मदद करने, बुराइयों से बचने और हमेशा अच्छे काम करने की प्रेरणा देता है।

रमजान के पवित्र माह पर मेरी मुस्लिम समुदाए को हार्दिक शुभकामनाएं, आशा है कि रमजान सभी के जीवन में खुशहाली एवं शान्ति लेकर आये।

इस मौके पर मंत्री श्री अहमद हसन, श्री अरविन्द सिंह गोप, रविदास महरोत्रा उपस्थित थे।
Next Story
Share it