Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी में 16 हजार शिक्षकों की बंपर भर्ती, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

अगर आप बीएड और बीटीसी डिग्री धारक हैं और टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. सरकार उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में रिक्त 16448 असिस्टेंट टीचर के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून यानी गुरुवार से से शुरू हो गई है.

इच्छुक अभ्यर्थी दोपहर बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं. बता दें इन पदों की भर्ती में बीटीसी-2013 वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई शाम पांच बजे है जबकि ई-चालान फॉर्म से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है. चालान समेत आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई शाम पांच बजे है.

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया कि बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू, डीएड विशेष शिक्षा, चार वर्षीय बीएलएड योग्यता वाले अभ्यर्थियों को इसके जरिए नियुक्ति दी जाएगी.
Next Story
Share it