Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार, 4 कैबिनेट और 5 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ
शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार, 4 कैबिनेट और 5 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ
शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में अपनी तीसरी पारी में ढाई साल बाद पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया हैं. मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर से कोई मंत्री नहीं, शिवराज के सपनों के शहर की अनदेखीं
शिवराज कैबिनेट में पांच कैबिनेट सहित नौ मंत्रियों को शामिल किया गया हैं. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम 2014 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक संजय पाठक का हैं.
गुरुवार शाम पांच बजे राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में रुस्तम सिंह, ओमप्रकाश धुर्वे, अर्चना चिटनिस और जयभान सिंह पवैया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, विश्वास सारंग, हर्ष सिंह, ललिता यादव, संजय पाठक और सूर्यप्रकाश मीणा को राज्यमंत्री बनाया गया.
शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में विस्तार के पहले राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता रहा. . कैबिनेट के दो बड़े मंत्रियों बाबूलाल गौर और सरताज सिंह से इस्तीफा मांगा गया. सरताज सिंह और बाबूलाल गौर दोनों ही मंत्रियों ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था.
हालांकि, सरताज सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह के एक घंटे पहले मुख्यमंत्री को इस्तीफा भेज दिया, जबकि बाबूलाल गौर ने शपथ ग्रहण के बाद अपना इस्तीफा दिया.
बाबूलाल गौर पहले इस्तीफा नहीं देने पर अड़े थे. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहें बाबूलाल गौर ने कहा था, ' मेरा क्या कसूर, नहीं दूंगा इस्तीफा चाहे मुझे बर्खास्त कर दो.'
सरताज ने दिया इस्तीफा, बाबूलाल गौर अड़े
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में विस्तार के पहले राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. चर्चा है कि कैबिनेट के दो बड़े मंत्रियों बाबूलाल गौर और सरताज सिंह से इस्तीफा मांगा गया हैं. आज शाम को पांच बजे शपथ ग्रहण समारोह होना है, लेकिन अभी तक मंत्री बनने वाले विधायकों की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है.
बाबूलाल गौर ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहें बाबूलाल गौर ने कहा, ' मेरा क्या कसूर, नहीं दूंगा इस्तीफा चाहे मुझे बर्खास्त कर दो.'
बाबूलाल गौर ने विनय सहस्त्रबुद्धे और नंदकुमार सिंह चौहान को साफ तौर पर कहा दिया कि, उन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा है. इस तरह का सामाजिक अपमान बर्दाश्त नहीं होगा.
Next Story