Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > केंद्र की योजनाओं को यूपी सरकार रोक रही, योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा: अमित शाह
केंद्र की योजनाओं को यूपी सरकार रोक रही, योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा: अमित शाह
लखनऊ । मेरठ में बूथ सम्मेलन के जरिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज भाजपाइयों को गुरुमंत्र दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बूथ अध्यक्षों के जरिए शाह भाजपाइयों को बूथ प्रबंधन का पाठ पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। कहा
केंद्र का रुपया यूपी की जनता को नहीं मिलेगा,यादव सिंह और गायत्री प्रजापति जैसे लोग लूटेंगे
यूपी में बीजेपी बहुत सारे काम कर रही है,यूपी को 710966 करोड़ पांच साल में देंगे
कितनों को निकालोगे सपा खाली हो जाएगी,यूपी को देश का नम्बर एक राज्य बनाना है
समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है,सपा का आते ही यूपी में गुंडों का राज होता है
मुख्तार की पार्टी को शिवपाल ने मर्ज किया,मुख्यमंत्री ने मुख्तार,अफजाल को निकालने का नाटक किया
किसान बीमा योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा,उत्तर प्रदेश में साढ़े तीन मुख्यमंत्री हैं
केंद्र की योजनाओं को यूपी सरकार रोक रही,केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा
मंत्री खुद को पीएम समझते थे,जनधन, मुद्रा, उज्ज्वला योजना पीएम ने दी कांग्रेस ने अंतरिक्ष,आकाश,जमीन,पाताल में घोटाला किया,
कांग्रेस ने इसरो घोटाला किया
कांग्रेस को सपा और बसपा ने समर्थन दिया,10 साल में कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया
सोनिया का पीएम दस तक मौन रहा,बीजेपी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी
बीजेपी ने देश को बोलने वाला पीएम दिया,सोनिया ने जो पीएम दिया उनकी आवाज नहीं सुनी
राहुल बाबा दो साल का हिसाब मांग रहे थे,2019 में बीजेपी विकास का हिसाब किताब देगी
यूपी की जनता ने 73 सीटें बीजेपी को दी,देश में गर्मी है इसलिए राहुल विदेश गए यूपी में बीजेपी के सबसे ज्यादा कार्यकर्ता,यूपी ने देश में बीजेपी की सरकार बनाई
सपा और बीएसपी में भी कार्यकर्ता अध्यक्ष नहीं बन सकता,
मुलायम का पोता ही सपा में अध्यक्ष बनेगा
कांग्रेस मे कार्यकर्ता अध्यक्ष नही बनता,अध्यक्ष बनने के लिए गांधी परिवार मे जन्म लाना पड़ेगा
बूथ कार्यकर्ताओं के दम पर बीजेपी चुनाव जीतती है,बीजेपी में कार्यकर्ता अध्यक्ष बनता है मेरठ से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था,मंगल पांडेय की वीरता इंग्लैंड तक पहुंची थी
Next Story