Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

4 साल में सपा दिखा चुकी ताकत, मोदी काम कम करते हैं, बोलते ज्यादा हैं - शि‍वपाल

वाराणसी. विकास कार्यों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री शि‍वपाल यादव ने कौमी एकता दल के विलय के सवाल पर कहा कि विलय नेता जी के निर्देश पर हुआ था, क्योंकि अफजाल की पार्टी पहले भी सपा समर्थित थी। सपा से अफजाल सांसद भी रह चुके हैं, इसलिए इसमें कोई बुरा नहीं था। रही बात देख लेने की तो सपा का जनाधार बहुत बढ़ा है। सपा को कोई देख नहीं पाएगा। मुख्तार को कभी सपा में शामिल नहीं किया गया था। मीडिया ने तूल दिया मामले को। वहीं, मोदी पर निशाना साधते हुए कहा वो काम कम करते हैं, बोलते ज्यादा हैं।

16 जिला सहकारी बैंकों की शुरुआत...




शिवपाल यादव ने तेलियाबाग स्थित ब्रांच से 16 जिला सहकारी बैंकों की शुरुआत की, जिनका लाइसेंस रद्द हो गया था। 2000 करोड़ रुपए की सौगात दी, जिसमे अकेले बनारस को 84 करोड़ रुपए की सौगात मिली। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही 9 सहकारी बैंकों को नया जीवनदान दिया था। शिवपाल ने बताया कि लापरवाही की वजह से अारबीअाई ने लाइसेंस रद्द किया था, लेकिन अब गड़बड़ करने वालों पर सचिव स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।


4 साल में सपा दिखा चुकी ताकत



सपा 4 साल में उपचुनाव, राज्यसभा-एमएलसी के चुनावों में अपनी ताकत दिखा चुकी है। शिवपाल यादव ने कहा जीरो बैलेंस पर खाते भी खोलने पर जोर दिया और निकट भविष्य में सभी सहकारी बैंकों में एटीएम भी खुलेंगे। जब सभी बैंक बंद थे, तब भी किसानों को खाद की कमी नहीं थी। उन्होंने कहा कि आज भी किसान सहकारी बैंकों पर भरोसा करते हैं, बहुत मजबूरी में प्राइवेट बैंक में जाते हैं।



रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर सबसे पीछे बैठने के सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि आगे कुर्सी खाली नहीं थी, इसलिए पीछे बैठे गया। जब खाली हो गई तो आगे बैठ गए। वाराणसी में रिंग रोड के लिए किसानों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर लगातार किए जा रहे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पैसा नहीं दे रही है, जबकि मुआवजे का नियम केंद्र सरकार ने ही बनाया है। जबकि, प्रदेश सरकार ने जितने भी एक्सप्रेस-वे बनाए हैं और बलिया से लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किसानों को 4 गुना मुआवजा दिया है। इसलिए कोई विरोध नहीं कर रहा है।


केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप


शिवपाल ने केंद्र सरकार पर समय से पूरा पैसा न देने का आरोप लगाया और कहते रहे कि केंद्र सरकार पैसा नहीं दे रही है, इसलिए विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। काम बीच में रुक जा रहे हैं। अगर केंद्र सरकार पैसा दे तो डीम एसडीएम तहसीलदार सब विकास कार्यों में लगा देंगे।


बैंक कार्यक्रम के बाद शिवपाल ने संस्कृत संकुल में 182 लाख की लागत से चंदौली और वाराणसी के 23 सड़कों का शिलान्यास किया। वहींं, समाजवादी लाभार्थी योजना के तहत आई 1200 साइकिलों में से 400 लाभार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट वरुणा कॉरिडोर का निरीक्षण किया।
Next Story
Share it