Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रदीप शर्मा की अगुवाई में 50 गांवों में पहुंचा विज़न ऑफ़ अखिलेश

उत्तर प्रदेश सरकार के योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का कारवां जारी है। 18 जनपद के 50 गांवों में 1.75 लाख पर्चा वितरण करके जनता को समाजवादी योजनाओं के बारे में बताया गया है। यह बातें विज़न ऑफ़ अखिलेश प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश के अगुवा सपा नेता प्रदीप शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि विज़न ऑफ़ अखिलेश प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश के जरिए सरकार ने आज जितने भी काम जनहित में किए गए योजनाओं (जैसे महिलाओं के लिए 1090 सुरक्षा योजना, समाजवादी पेन्शन योजना, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, जनेश्वर मिश्रा पार्क, मेट्रो रेल योजना, लोहिया आवास योजना समेत गांव और शहर से जुड़ी सब योजनाओं) को लाखों लोगों तक पहुंचाया गया।
प्रदीप ने कहा कि आगे भी इस अभियान के तहत विभिन्न जनपदों में जाया जाएगा। मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर एक जुलाई को इलाहाबाद में इस अभियान के तहत जनता के बीच जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा और बेहतर बर्थडे गिफ्ट क्या होगा कि मुख्यमंत्री के कामों को जनता के बीच ले जाकर पुनः उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए।
Next Story
Share it