यूपी सरकार में नए मंत्रियों को विभाग दिए गए
लखनऊ-यूपी सरकार में नए मंत्रियों को विभाग दिए गए,बलराम यादव को माध्यमिक शिक्षा मंत्री बनाया,नारद राय को साइंस एंड टेक्नॉलाजी विभाग रविदास मेहरोत्रा को परिवार कल्याण एवं शिशु कल्याण विभाग, शारदा प्रताप शुक्ला को उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया, महबूब अली और राम करन आर्य को अतिरिक्त प्रभार, महबूब अली को व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विभाग भी मिला राम करन आर्य को आबकारी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार
Next Story