सूरत और सीरत से अमर सिंह अंकलजी 25 साल के लगते हैं: अखिलेश यादव
अमर सिंह अंकल जी की सूरत-सीरत और जिस तरह से उन्होंने हैप्पी बर्थडे कहा, ऐसा लगा कि कोई 25 साल का लड़का बोल रहा है। ये बातें सीएम अखिलेश यादव ने प्रो. रामगोपाल यादव के जन्मदिन के मौके पर कही।
रामगोपाल के जन्मदिन के मौके पर उनकी पुस्तक संसद में मेरी बात पुस्तक का भी विमोचन किया गया। सीएम अखिलेश ने उन्हें जन्मदिन और पुस्तक विमोचन की बधाई दी और कहा, ये किताब एक समाजवादी ग्रंथ की तरह है इसके लिए मैं रामगोपाल यादव को धन्यवाद देता हूं।
अखिलेश ने कहा, आज मंच पर जन्मदिन की बधाई देने जितने लोग भी आए उन्होंने प्रो. रामगोपाल की उम्र कर दी, किसी ने 60, किसी ने 45 अब बताइये मैं भी कम कर दूंगा तो उम्र कितनी रह जाएगी। उन्होंने कहा लेकिन अमर सिंह अंकलजी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने जिस अंदाज में हैप्पी बर्थडे कहा और उनकी सूरत और सीरत देखकर लगा कि 25 साल का लड़का बधाई दे रहा है।
रामगोपाल के जन्मदिन के मौके पर उनकी पुस्तक संसद में मेरी बात पुस्तक का भी विमोचन किया गया। सीएम अखिलेश ने उन्हें जन्मदिन और पुस्तक विमोचन की बधाई दी और कहा, ये किताब एक समाजवादी ग्रंथ की तरह है इसके लिए मैं रामगोपाल यादव को धन्यवाद देता हूं।
अखिलेश ने कहा, आज मंच पर जन्मदिन की बधाई देने जितने लोग भी आए उन्होंने प्रो. रामगोपाल की उम्र कर दी, किसी ने 60, किसी ने 45 अब बताइये मैं भी कम कर दूंगा तो उम्र कितनी रह जाएगी। उन्होंने कहा लेकिन अमर सिंह अंकलजी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने जिस अंदाज में हैप्पी बर्थडे कहा और उनकी सूरत और सीरत देखकर लगा कि 25 साल का लड़का बधाई दे रहा है।
सीएम अखिलेश यादव ने कहा, अमर सिंह अंकल ने तो आज मेहंदी हसन की गजल भी सुना दी, ‘मर के भी तुझे चाहूंगा’ हालांकि मैं गजलें नहीं सुनता लेकिन इसी गजल की आगे की लाइन का जिक्र जरूर करना चाहूंगा और इन लाइनों को याद करने के लिए मैंने बगल में बैठे लोगों की मदद ली। वो लाइनें हैं, ‘मोहब्बत में जुदाई का भी हाथ है’। अमर सिंह की ओर इशारा करती हुई इन लाइनों को सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गईं और तालियां भी बजाईं।
Next Story