Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम कई बार सत्ता में आए मेरी वजह से

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। कानपुर रोड स्थित राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सभागार में प्रोफेसर की किताब ‘संसद में मेरी बात’ का सपा सुप्रीमो मुलायम सिह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकार्पण किया।

लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और रामगोपाल यादव को जन्‍मदिन की बधाई दी।

इससे पहले सपा महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरी वजह से मुलायम कई बार सत्ता में आए है। रामगोपाल ने कहा कि मुलायम दिल्ली से यूपी तक कई बार मेरी वजह से सत्ता मे रहे।

रामगोपाल ने कहा कि मैं राजनीति में आने का इच्छुक नहीं था। मुलायम राजनीति में जबरन लाए। रामगोपाल ने कहा कि मुलायम के भरोसे को कभी खंडित नही होने दिया। इस दौरान रामगोपाल यादव ने कहा कि सीएम अखिलेश की तारीफ यूपी ही नही बल्कि देश के नेता भी करते हैं।

Next Story
Share it